हर साल जब आईपीएल (IPL) की शुरुआत होती है तो कई खिलाड़ी इस उम्मीद के साथ उतरते हैं कि वह टीम को खिताब जीताए. कई बार खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने में सफल भी रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम को चैंपियन बनाने में सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं. आज हम ऐसे ही एक अनलकी प्लेयर की बात कर रहे हैं जो हर सीजन आईपीएल (IPL) में अपने बल्ले से रन का अंबार लगाता है, इसके बावजूद भी आज तक इस खिलाड़ी ने खिताब नहीं जीता है और इसे आईपीएल का सबसे अनलकी प्लेयर भी कहा जाता है.
ये है IPL का सबसे अनलकी प्लेयर
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं केएल राहुल है जिन्होंने साल 2013 में आईपीएल डेब्यू किया. सबसे पहले आरसीबी की टीम ने उन पर भरोसा जताया और फिर अगले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया. फिर 2016 में राहुल अपनी टीम आरसीबी में शामिल हो गए. इस सीजन बेंगलुरु की टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी और नतीजा यह हुआ कि मुकाबला गंवाना पड़ा.
2017 में इंजरी के कारण केएल राहुल आईपीएल (IPL) से बाहर रहे और फिर पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी पर भरोसा बताया. तीन सीजन टीम की कप्तानी करने के बावजूद भी वो यहां भी खिताब जीताने में सफल नहीं रहे और फिर 2022 में एक नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स उन्हें कप्तान बनाकर मैदान में उतारती है लेकिन यहां भी उनके ट्रॉफी का इंतजार खत्म नहीं होता है. इस सीजन उन्हें दिल्ली कैपिटल ने अपना कप्तान बनाया है जो बेहद ही शानदार फार्म में जरूर चल रहे हैं लेकिन यह कहना मुश्किल है कि इस बार केएल राहुल के हिस्से में खिताब आएगी या नहीं.
रनों का अंबार लगाने के बावजूद भी नहीं जीता खिताब
केएल राहुल भले ही अभी तक खिताब नहीं जीत पाए हो लेकिन आईपीएल (IPL) के हर सीजन वह अपने बल्ले से रन बनाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ते हैं. अभी तक टीम द्वारा खेले गए चार मैच में केएल राहुल ने दो मुकाबले में 50 प्लस का स्कोर बनाया है और बैक टू बैक उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है जिसमें से चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ 77 रन और आरसीबी के खिलाफ उन्होंने नाबाद 93 रन बनाएं. अपनी टीम के लिए वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन कर रही कमाल
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल ने केएल राहुल को 14 करोड रुपए में खरीदा जो लखनऊ सुपरजॉइंट से अलग होकर अब दिल्ली के लिए खेल रहे हैं और टीम के लिए वह लगातार शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. केएल राहुल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन एक भी मैच नहीं हारा है.
Read Also: IPL 2025 में बड़ा हादसा, निकोलस पूरन के शॉट से घायल हुआ फैन, लहूलुहान हालत में पहुँचा हॉस्पिटल