IPL: हर साल आईपीएल (IPL) के दम पर कई खिलाड़ियों ने अपनी एक अलग पहचान बनाने का काम किया है, जिन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में एक नया मुकाम भी मिला है. इस वक्त भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो आईपीएल की देन है और इस सीजन भी आईपीएल में एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी कमाल दिख रहे हैं
लेकिन चार खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस सीजन चमकने के बावजूद भी टीम इंडिया में नहीं खेल पाएंगे और बस आईपीएल में ही अपनी चमक बिखेड़ते रहेंगे.
IPL: वैभव सूर्यवंशी
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस वक्त 14 साल के वैभव सूर्यवंशी कमाल का खेल दिखा रहे हैं. जब से इन्होंने 35 गेंद में शतक लगाया है, एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड इन्होंने ध्वस्त कर दिए हैं.
इस पारी के बाद यह लगातार उम्मीद की जा रही है कि अब वैभव टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं लेकिन उनके लिए यह रास्ता बिल्कुल भी आसान नहीं होगा क्योंकि शतक लगाने के बाद अगले ही मैच में वह शून्य पर आउट हो गए हैं. अभी भी उन्हें काफी मेहनत की जरूरत है.
प्रियांश आर्य
इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करने वाले प्रियांश आर्य ने अपनी टीम के लिए हर मैच में कमाल की पारी खेली है पर जब उन्होंने चेन्नई के खिलाफ मात्र 39 गेंद में शतक लगाया तो इन्होंने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर दिया. ये खिलाड़ी दमदार फॉर्म में अच्छी बैटिंग कर रहे हैं जिनकी टीम इंडिया में जगह बनाने की संभावना तो दिख रही है लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है.
दिग्वेश राठी
आईपीएल (IPL) में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए हर मैच में तहलका मचाने वाले दिग्वेश राठी जो विकेट लेने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन करते हैं, वह भी इस वक्त काफी चर्चा में छाए हुए हैं. अपने डेब्यू मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस खिलाड़ी ने दो विकेट लेकर अपने आप को साबित किया.
इसके बाद से ही टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को शामिल करने की चर्चा चल रही है, पर भारत की जर्सी पहनना किसी भी खिलाड़ी के लिए इतना आसान नहीं होता. इसके लिए उन्हें काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
आयुष म्हात्रे
आईपीएल 2025 में 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष को चेन्नई सुपर किंग ने ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद अपनी टीम में शामिल किया जिन्होंने तीन मैचो में दमदार स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाएं, जहां तेजी से यह चर्चा चल रही है कि इंग्लैंड जाने वाली अंडर-19 टीम में आयुष म्हात्रे टीम का हिस्सा हो सकते हैं और बहुत जल्दी इस खिलाड़ी के टीम इंडिया में शामिल होने की चर्चा चल रही है, लेकिन यह देखना है कि मैनेजमेंट इन्हें टीम में शामिल करने के लिए कितनी ज्यादा दिलचस्पी दिखाती है.
Read Also: संजू सैमसन की वजह से फंसा भारती दिग्गज खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच लगा 3 साल का बैन