AFG vs SA: अफगानिस्तान को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें साउथ अफ्रीका (AFG vs SA) ने पांच विकेटों से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 244 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीका ने इस लक्ष्य को 15 गेंद पहले हासिल कर लिया। हालांकि अफगानी गेंदबाज इस मैच को अंत तक लेके गए और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करवाया। इस हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्ला शहीदी ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं।
“मैं हमारे प्रदर्शन से काफी खुश हूं”

अफगानिस्तान को विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका (AFG vs SA) के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मैच में उनके खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजों ने एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में मदद की। वहीं जब गेंदबाजों की बारी आई तो उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर विरोधी टीम को आसानी से जीत दर्ज करने से रोके रखा। इस पूरे टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने पूरी दुनिया को चौंकाते हुए इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीम को मात दे दी। मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्ला शहीदी ने कहा,
“एक कप्तान के तौर पर मैं हमारे प्रदर्शन से काफी खुश हूं। हमने प्रत्येक मैच में अंतिम क्षण तक संघर्ष किया। भविष्य में हमारे लिए अच्छी सीख। इस टूर्नामेंट में हमारे बल्लेबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उस पर गर्व है। हम इस टूर्नामेंट से पहले संघर्ष कर रहे थे। हम एक साथ बैठे और कमजोर बिंदु के बारे में बात की, इसलिए अंत में, आपने परिणाम देखा कि हमारे बल्लेबाजों ने कैसा प्रदर्शन किया।”
“यह एक सकारात्मक बात है, भविष्य को लेकर आशान्वित हूं। हर कोई जानता है कि हमारे पास अच्छा स्पिन विभाग है। अगर हम उसी गति के साथ आगे बढ़े तो हम बहुत अच्छी टीम होंगे। हमने इस टूर्नामेंट में दुनिया को अच्छा संदेश दिया। हमने बड़ी टीमों के साथ खेला और आखिरी क्षण तक संघर्ष किया। ऑस्ट्रेलियाई खेल, यह हमारे हाथ में था, लेकिन यह हमारे लिए चौंकाने वाला था।”
यह भी पढ़ें: फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, बतौर कप्तान इस सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, सौरव गांगुली ने किया खुलासा
अफगानिस्तान को मिली एक और शिकस्त

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के तहत साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (AFG vs SA) एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। इस मुकाबले की अगर बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान ने 244 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के ओपनर्स क्विंटन डिकॉक (41) और तेम्बा बावुमा (23) ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। हालांकि इनके अतिरिक्त वान डर डूसेन ने 76 रनों की जूझारू पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।