Posted inक्रिकेट

टेस्ट सीरीज में जीत के बाद दर्द में तड़प रहे हैं केएल राहुल, बोले – ‘मेरे लिए यह मुश्किल फैसला था….’

Despite The Test Series Win, Kl Rahul Is In Pain — Says, 'It Was A Tough Decision For Me

KL Rahul : इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला समाप्त हो चुकी है, इस सीरीज में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। इंग्लैंड में खेली गई ये सीरीज 2-2 की बराबरी के साथ समाप्त हुई, इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। सीरीज के दौरान उनकी बल्लेबाजी को फैंस और एक्सपर्ट ने खूब सराहा। अब सीरीज जीत के बाद केएल राहुल (KL Rahul) का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है की  इस महत्वपूर्ण शृंखला के दौरान एक शख्स की याद सता रही थी।

केएल राहुल को सता रही थी किसी की याद

Kl Rahul

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बल्ले से खूब रन बरसाए, वहीं शृंखला में 2-2 से ड्रॉ कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब सीरीज समाप्त होने के बाद स्टार क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है, दरअसल मार्च में वह एक बेटी के पिता बने थे, लेकिन में आईपीएल में व्यस्तता के कारण वह ज्यादा समय नहीं बीता सके। वहीं आईपीएल खत्म होने के कुछ दिनों के बाद ही वह इंडिया-ए के लिए इंग्लैंड दौरे पर चले आए। इस वजह से उन्हे अपनी बेटी के साथ ज्यादा टाइम बिताने का मौका नहीं मिल सका।

यह भी पढ़ें: चोटिल जसप्रीत बुमराह की लंबे समय बाद होगी वापसी, इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे जलवा

स्टार बल्लेबाज के लिए मुश्किल रहा ये निर्णय

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज के समाप्त होने के बाद सलामी बल्लेबाज ने बताया की आईपीएल के तुरंत बाद अपने परिवार को छोड़कर आने का फैसला बहुत मुश्किल भरा था, ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की,

“दो दिन बाद जब वह पैदा हुई, मुझे आईपीएल खेलने जाना पड़ा और मैंने आईपीएल के दौरान मिलने वाले ब्रेक में जितना हो सका, कुछ दिनों के लिए वापस जाने की कोशिश की और फिर आईपीएल खत्म किया। यह निर्णय लेना बहुत मुश्किल था कि यहाँ आकर इंडिया ए का मैच खेलूँ क्योंकि मैंने अपनी बेटी के साथ बिल्कुल भी समय नहीं बिताया था और मुझे पता था कि यहाँ आने के बाद मैं उसे अगले दो महीने तक नहीं देख पाऊँगा। यह वाकई बहुत मुश्किल निर्णय था।”

उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा की,

“पिछले कुछ महीनों में मुझे कुछ बहुत कठिन निर्णय लेने पड़े, लेकिन मुझे लगा कि यह मेरे पेशेवर जीवन के लिए सही था और मेरा परिवार बहुत सहयोगी रहा। मेरी पत्नी ने बहुत समर्थन किया। इसलिए मैं यहाँ आया। मैंने उसे नहीं देखा और मैं बस उसकी तस्वीरें देखता रहता हूँ और हमेशा बेबी कैमरे पर रहता हूँ ताकि उसकी ग्रोथ का कोई भी पल न छूटे। जब आप यात्रा कर रहे होते हैं और खेल रहे होते हैं, तो हर दिन छूट जाना मुश्किल
होता है।”

शानदार रहा शृंखला में प्रदर्शन

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के मध्य खेली गई सीरीज में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 532 रन बनाएं हैं। शुभमन गिल के बाद वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज रहे।

केएल राहुल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version