ICC ODI Rankings: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल आज यानि 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया। टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच को 10 विकेटों से जीत लिया और खिताब पर भी कब्जा कर लिया। हालांकि एशिया कप 2023 का फाइनल जीतने के बावजूद टीम इंडिया को आईसीसी ओडीआई रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में भारी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी तरफ टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद पाकिस्तान को आईसीसी रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में गजब का फायदा पहुंचा है। इस पूरे फेरबदल पर आइए एक नजर डालते हैं।
भारत ने जीता एशिया कप 2023 का खिताब

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि 17 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी पारी केवल 50 रनों पर ही सिमट गई। मोहम्मज सिराज (Mohammed Siraj) ने 6 तो वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने चार विकेट चटकाए। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच को केवल 6.1 ओवर में ही जीत लिया। इसी के साथ टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का खिताब जीतने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए अजीत अगरकर ने घोषित की नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन खूंखार खिलाड़ियों की हुई वापसी
पाकिस्तान को आईसीसी रैंकिंग में हुआ फायदा

टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल 10 विकेटों से रौंदा दिया। इसी के साथ उन्होंने खिताब पर भी अपना कब्जा जमा लिया। हालांकि इस जीत के बावजूद टीम इंडिया को आईसीसी ओडीआई रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में नुकसान हुआ है और वह दूसरे नंबर पर आ गई। दरअसल ऐसा बांग्लादेश के खिलाफ हार की वजह से हुआ। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान एक बार फिर एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाचवां वनडे हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी ओडीआई रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।