Posted inक्रिकेट

देवदत्त पड्डिकल ने एक बार फिर से मचाया बल्लेबाजी से तुफान, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में खेली धमाकेदार पारी 

Devdutt Padikal Played A Explosive Innings Against England
Devdutt Padikal played a explosive innings against England

Devdutt Padikkal: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। मगर इससे इतर दोनों देशों की ए टीमें यानि इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच भी आधिकारिक टेस्ट सीरीज जारी है। इस अनाधिकारिक सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानि गुरुवार से अहमदाबाद में शुरू हुआ, जहां युवा भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) ने एक बार फिर अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए शानदार पारी खेली। आइये आपको बताते हैं कि इस धाकड़ बल्लेबाज की पारी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं और बताते हैं कि मैच की वर्तमान स्थिति क्या चल रही है।

Devdutt Padikkal ने खेली शानदार पारी

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इस अनाधिकारिक मुकाबले में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। टीम का स्कोर 19 रन तक पहुंचने तक दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद देवदत्त पड्डिकल ने मोर्चा संभाला। उन्होने तिलक वर्मा के साथ अच्छी साझेदारी कर भारत की पारी को संभाला।

देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) ने अपनी इनिंग के दौरान 96 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों की मदद से 65 रन बनाए। हालांकि, इसके बावजूद भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रहा। इंडिया ए की पहली पारी में 50.2 192 रन पर ढेर हो गई। मगर देवदत्त पड्डिकल की जुझारू पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है।

Devdutt Padikkal

यह भी पढ़ें: रोहित के बाद हार्दिक, बुमराह और सूर्या नहीं विराट कोहली होंगे अब टीम इंडिया के कप्तान, BCCI ने मजबूरन लिया ये फैसला

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार है Devdutt Padikkal का रिकॉर्ड

Devdutt Padikkal

देवदत्त पड्डिकल ने अब तक खेले 29 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 42.47 की औसत से 1954 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतकीय पारी 11 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। इसके अल्वा लिस्ट ए में भी इस युवा बल्लेबाज का रिकॉर्ड शानदार रहा है। देवदत्त ने 30 मैचों 81.52 की शानदार औसत से 1875 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के बल्ले से लिस्ट ए में 8 शतक और 11 अर्धशतक भी जड़े हैं।

हालांकि कर्नाटक का यह बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ सका। उन्हें भारत के लिए 2 टी20 मैच खेलने का मौका मिला। मगर पड्डिकल दोनों में मिलाकर कुल 38 रन ही बना सके।

यह भी पढ़ें: धोनी के बेस्ट फ्रेंड की चमकी किस्मत, जय शाह की जगह बनेगा BCCI का नया सचिव

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version