Posted inक्रिकेट

21 चौके-16 छक्के, 293 रन, कॉनवे-मिलर ने बल्ले से मचाया आतंक, आंद्रे रसल ने दिया  मुंह तोड़ जवाब, सुपर किंग्स ने 69 रनों से मारी बाजी 

Devon Conway David Miller Created Havoc With Their Bat Texas Super Kings Won By 69 Runs In Mlc Read Full Match Report Andre Russell Faf Du Plesis

MLC: अमेरिका में चल रहे मेजर क्रिकेट लीग (MLC) की आज से शुरुआत हुई। पहले मैच में टेक्सस सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स आमने-सामने थी। इस एकतरफा मुकाबले को टेक्सस सुपर किंग्स ने 69 रनों से जीत लिया। बता दें कि पहले खेलकर टेक्सस सुपर किंग्स ने अपने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया। डेवन कॉनवे (Devon Conway) ने 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स महज 112 रनों पर ही सिमट गई।

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने जीता था टॉस

Texas Super Kings

मेजर क्रिकेट लीग (MLC) के ओपिनंग मैच में आज टेक्सस सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टक्कर हुई। टॉस जीता था लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी टेक्सस सुपर किंग्स (Texas Super Kings) के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे (Devon Conway) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 55 रन ठोके। वहीं उनके अलावा डेविड मिलर ने भी आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 61 रन जड़े। इन दोनों की पारियों की बदौलत टेक्सस सुपर किंग्स ने अपने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।

यहां देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: BAN vs IND: टीम इंडिया को मिली इतिहास की सबसे शर्मनाक हार, बांग्लादेश ने 102 रनों पर समेट 4 विकेटों से दी शिकस्त

टेक्सस सुपर किंग्स ने दर्ज की जीत

Texas Super Kings

टेक्सस सुपर किंग्स (Texas Super Kings) द्वारा मेजर क्रिकेट लीग (MLC) में मिले 182 रनों के जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही और उनके 4 विकेट महज 20 रनों पर ही गिर गए। उनकी टीम की तरफ से सबसे अधिक रन आंद्रे रसल ने बनाए। दाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने 34 गेंदों पर 55 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। उनके 8 बल्लेबाज तो दहाई की भी आंकड़ा नहीं छू सके। अंत में पूरी टीम महज 112 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह टेक्सस सुपर किंग्स ने मेजर क्रिकेट लीग (MLC) में जीत के साथ शुरुआत की।

टीम इंडिया को मिला शोएब अख्तर का 161.3 kmph का रिकॉर्ड तोड़ने वाला गेंदबाज, 165kmph तक डालने की रखता क्षमता

Exit mobile version