Dhanashree Verma: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद उनकी पत्नी और डांसर-इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में वे रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। धनश्री ने साफ शब्दों में कहा कि वह अब कभी भी दोबारा शादी नहीं करेंगी।
उन्होंने कहा कि अब वे अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं और अकेले ही रहना चाहती हैं। इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में खुद की तुलना बॉलीवुड स्टार सलमान खान से करते हुए कहा – “मैं हूं फीमेल सलमान खान।”
दोबारा कभी शादी नहीं करेंगी Dhanashree Verma
आपको बता दें, धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने राइस एंड फॉल शो के दौरान कहा है कि जब तक उनके जीवन में चहल थे, उन्होंने रिश्ते को पूरी तरह से निभाने की कोशिश की, लेकिन हालात ऐसे बने कि तलाक लेना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि अब उन्हें किसी और की तलाश नहीं है और वे अकेले ही खुद को खुश रख सकती हैं। धनश्री के इस बयान ने उनके फैंस को हैरान कर दिया, क्योंकि अक्सर लोगों से उम्मीद की जाती है कि वे जीवन में आगे बढ़ें और नए रिश्ते बनाएं।
यह भी पढ़ें: बचपन में थे बेहद मासूम, अब हो गए बड़े…जानिए कहां हैं ‘शाका लाका बूम-बूम’ की स्टारकास्ट
पवन सिंह ने दी प्रतिक्रिया
धनश्री (Dhanashree Verma) के इस बयान पर भोजपुरी स्टार और सिंगर पवन सिंह ने भी रिएक्ट किया। पवन सिंह ने कहा कि कहना आसान है लेकिन जिंदगी में ऐसा कर पाना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि इंसान को कभी न कभी साथी की जरूरत होती है, क्योंकि अकेलापन लंबे समय तक खुशी नहीं देता। पवन सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
करियर पर फोकस कर रही Dhanashree
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की बातों से साफ है कि फिलहाल उनका फोकस खुद की पहचान, करियर और आत्मनिर्भर जीवन पर है। उनका यह फैसला एक अलग सोच को दर्शाता है, जहां महिला यह साबित कर रही है कि खुश रहने के लिए किसी रिश्ते का सहारा जरूरी नहीं है। वहीं, पवन सिंह का बयान इस बात की याद दिलाता है कि इंसान सामाजिक प्राणी है और अकेलेपन से कभी न कभी उसे जूझना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: नताशा-जैसमीन के बाद अब ये मॉडल बनी हार्दिक पांड्या की ग्रर्लफ्रेंड, जानें क्या हैं काम और कितनी पढ़ी