टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अक्सर उनके डांस का वीडियो वायरल होता रहता है. कई बार धनश्री को भारतीय क्रिकेटरों के साथ भी डांस करते हुए देखा गया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
धनश्री ने विराट कोहली को सिखाया हुक स्टेप डांस
आजकल धनश्री और भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. विराट कोहली और धनश्री के वायरल हो रहे वीडियो को आईपीएल की आरसीबी टीम ने शेयर किया है. वायरल हो रहे वीडियो में धनश्री विराट कोहली को डांस सिखाती हुई नजर आ रही है. वीडियो में चहल की पत्नी धनश्री ने विराट कोहली को हुक स्टेप सिखाते हुए नजर आ रही हैं. विराट कोहली के अलावा इस वीडियो में युजवेंद्र चहल, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.
अय्यर के साथ डांस का वीडियो हुआ था वायरल
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा का एक यूट्यूब चैनल (धनश्री वर्मा यूट्यूब चैनल) है. इस चैनल को 25 लाख से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है. धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करती हैं. इसके अलावा वह हिप-हॉप की ट्रेनिंग भी देती है. इस यूट्यूब चैनल पर वह अपने डांस अकादमी के वीडियो भी अपलोड करती हैं. बता दें कि विराट से पहले भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ उनका डांस काफी वायरल हुआ था.