Dhanteras 2025: धनतेरस का त्योहार 18 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. हिंन्दुओं में ये पर्व सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और कुबेर देवता के साथ साथ भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. लेकिन इस दिन कुछ अचूक उपाय करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. लेकिन वास्तु-शास्त्र के अनुसार, धनतेरस (Dhanteras 2025) के दिन 4 चीजें कभी उधार नहीं देनी चाहिए. ऐसा करने से गरीबी आती है. आइए तो जानते हैं धनतेरस के दिन कौन सी चीज़ें उधार नहीं देनी चाहिए……
1.नमक
धनतेरस (Dhanteras 2025) के शुभ अवसर पर नमक उधार नहीं देना चाहिए. हालांकि नमक बहुत ही साधारण सी चीज़ है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसका गहरा महत्व है. नमक को राहु ग्रह का प्रतीक माना जाता है और इसका इस्तेमाल करने से नकरात्मक ऊर्जा दूर होती है. मान्यता है कि नहाते समय दो चुटकी नमक का इस्तेमाल करने से लगी हुई नजर भी उतर जाती है. इसलिए कहा जाता है कि, धनतेरस के दिन नमक उधार देने से घर की सकारात्मक ऊर्जा और बरकत चली जाती है.
2025 धनतेरस कब है? 18 या 19 अक्टूबर… यहाँ देखें सही तिथि और समय?
2. चीनी
धनतेरस (Dhanteras 2025) के पावन अवसर पर सफेद चीजें देना अशुभ माना जाता है. इस दिन दूध, दही और चीनी भी उधार में नहीं देनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दूध और दही का संबंध चंद्रमा-शुक्र से होता है, जो कि सुख-समृद्धि का प्रतीक है. वहीं, चीनी को खुशहाली का भी कारक माना जाता है. इसलिए चीनी उधार देने से खुशहाली भी चली जाती है और घर में कलह बढ़ता है.
धनतेरस 2025: सिर्फ 1 घंटा 4 मिनट का है शुभ मुहूर्त, जानें कब करें पूजा और खरीदारी
3. तेल
तेल धनतेरस (Dhanteras 2025) पर उधार देना अशुभ माना जाता है. क्योंकि, तेल का सीधा संबंध शनि देव से होता है. इसलिए तेल उधार देने से घर में परेशानियां प्रवेश करती है. इसके अलावा लोहा, सुई और नकीली चीजें भी धनतेरस पर नहीं देनी चाहिए.
4. धन
लिस्ट में आखिरी धन-पैसा है. धनतेरस (Dhanteras 2025) के पर्व पर किसी को भी पैसा उधार नहीं देना चाहिए. क्योंकि धनतेरस से शुरू दिवाली तक लक्ष्मी जी की विशेष पूजा की जाती है. अगर इस दिन अपना पैसा उधार दिया जाता है तो लक्ष्मी जी रूठ जाती है.
ये भी पढ़ें: क्यों जलाए जाते हैं धनतेरस की रात 13 दीपक? जानें क्या है धार्मिक मान्यता और पूजा-विधि