Posted inक्रिकेट

IPL 2026 में छिन सकती है धोनी की कप्तानी, ये खिलाड़ी बन सकता है CSK का नया लीडर

Dhoni May Lose Captaincy In Ipl 2026, This Player Can Become The New Leader Of Csk
Dhoni may lose captaincy in IPL 2026, this player can become the new leader of CSK

IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में आईपीएल 2026 से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। टीम मैनेजमेंट अब भविष्य की योजना पर काम कर रहा है और एक नए लीडर की तलाश में जुट गया है। धोनी की उम्र और कप्तानी से संभावित विदाई को ध्यान में रखते हुए, फ्रेंचाइज़ी विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रही है। रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में खास सफलता नहीं मिली, जिससे टीम एक अनुभवी और स्थिर कप्तान को लाने की तैयारी में है।

IPL 2026 के लिए इस खिलाड़ी पर है CSK की नजर

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) हैं। संजू इन दिनों कई फ्रेंचाइजियों के रडार पर हैं। खासकर चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए विचार कर रही है।

संजू आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में शामिल हो सकते हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान उपलब्ध होते हैं, तो CSK उन्हें अपने साथ जोड़ने पर विचार करेगी।

यह भी पढ़ें-‘खिलाड़ी’ अक्षय की असली हीरोगिरी, 650 स्टंटकर्मियों का करवाया बीमा, एक हादसे ने बदल दी सोच

धोनी का रिटायरमेंट अब करीब?

एमएस धोनी ने भले ही 2025 में खेला हो, लेकिन उम्र अब उनके करियर पर असर डाल रही है। माना जा रहा है कि वह आईपीएल से पहले संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में CSK को एक ऐसे लीडर की जरूरत है जो टीम को अगले दशक तक संभाल सके।

जब धोनी मैदान से बाहर हुए तो कप्तानी की जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड़ को दी गई। लेकिन गायकवाड़ कप्तान के रूप में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके और टीम का प्रदर्शन भी औसत ही रहा। इसी कारण CSK अब एक अनुभवी और रणनीतिक कप्तान की तलाश में है।

Read all the articles on IPL 2026 here

IPL 2026 में संजू बन सकते हैं CSK के कप्तान

अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो संजू सैमसन को आईपीएल 2026 में CSK की कमान मिल सकती है। राजस्थान को 2022 में फाइनल तक पहुंचाने वाले संजू ने साबित किया है कि वह दबाव में भी कप्तानी बखूबी कर सकते हैं। धोनी के बाद वह CSK को एक स्थिर नेतृत्व दे सकते हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर सैमसन के RR से CSK में जाने की अफवाहें फैल रही हैं। अगर दोनों पक्ष किसी समझौते पर सहमत होते हैं, तो यह बात सच हो सकती है। फैंस भी इस संभावित बदलाव को लेकर खासे उत्साहित और जिज्ञासु नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-धोनी को नहीं, इस दूसरे बूढ़े खिलाड़ी को बाहर करेगी CSK, IPL 2026 से पहले कर लिया फैसला

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version