टीम इंडिया (Team India) इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) खेल रही है, जहां उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। मगर अब टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मिलकर कुल 3 मैच और खेले जाने हैं।
वर्ल्ड कप के बाद आगे आने वाले कई महीनों तक तक टीम इंडिया (Team India) का कार्यक्रम निर्धारित है। उन्हें वर्ल्ड कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ घरेलू 5 मैचों घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला के साथ ही बीसीसीआई और चयनकर्ता अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी भी शुरू कर देंगे।
सीनियर खिलाड़ियों को दिया जाएगा आराम

लगभग डेढ़ महीने तक वर्ल्ड कप खेलने वाली वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ियों की टीम को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। ऐसे में यह युवा खिलाड़ियों को आजमाने का भी सही मौका होगा, जो टी20 प्रारूप में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन दिखा रहे हैं। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि कंगारुओं के खिलाफ काफी सारे युवा खिलाड़ियों को नीली जर्सी पहनने का मौका मिले।
पिछले कुछ समय से दिग्गज हरफनमौला खिलाडी हार्दिक पांड्या टी20 प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे हैं। मगर वर्ल्ड कप के बाद उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेक दिया जा सकता है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में गंभीर चोट लगी थी। रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में रुतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना
रुतुराज गायकवाड़ संभालेंगे Team India की कमान

कंगारुओं के खिलाफ युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। हाल ही में उनके नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) ने एशियन गेम्स मे गोल्ड जीता था। इसके अलावा रुतुराज ने घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की कप्तानी की है और हाल ही में महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (एमपीएल) 2023 में पुणे फ्रेंचाइजी की भी कप्तानी करते हुए अपनी कप्तानी के स्किल्स दिखाए।
साथ ही वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं, जहां उन्होंने महान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखा होगा। इसके अलावा वे कमाल के बल्लेबाज भी हैं और पिछले कुछ समय में कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं।
26 साल के रुतुराज ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 14 टी20 मुकाबलों में 27.7 की औसत और 127.65 के स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर