आईपीएल 2023 का आगाज होने में अब ज्याद समय नहीं रह गया है। पहला मुकाबला गत विजेता टीम गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। इसी बीच टूर्नामेंट की तैयारियों के मद्देनजर बीते दिन सीएसके (CSK) की टीम को बड़ा झटका लग गया है। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही उनका एक अहम खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गया है। दरअसल खबरें ऐसी आ रही हैं कि सीएसके (CSK) के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी इस साल आईपीएल 16 में भाग नहीं ले पाएंगे। टीम के एक अधिकारी के अनुसार उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।
पिछले आईपीएल में दिखा था जलवा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से पिछले आईपीएल में एक युवा खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में सबको बेहद प्रभावित किया था। 26 साल के युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया के भी दरवाजे खटखटाए थे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 20 लाख के उनके बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया था। मुकेश चौधरी ने 16 मैचों में 13 विकेट चटकाकर अपनी टीम को कई महत्वपूर्ण मैच जिताए। वह अगर टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो निश्चित तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए परेशानी का सबब होगा।
“उसका बाहर होना लगभग तय”
मुकेश चौधरी फिलहाल बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं। उनके क्रिकेट करियर की अगर बात करें तो वह लगभग सात वर्षों से घरेलू सर्किट में हैं, लेकिन उन्होंने केवल 13 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। उन्हें छोटे फॉर्मैट के लिए ज्यादा के लिए ज्यादा उपयोगी माना जाता है। बता दें कि वह चोट के कारण दिसंबर से ही खेल से बाहर हैं। इस साल के आईपीएल में वह अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए शायद ही उपलब्ध हो पाएंगे। इसका खुलासा खुद सीएसके (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया। क्रिकबज के अनुसार काशी विश्वनाथन ने मुकेश चौधरी को लेकर कहा,
“हम मुकेश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन हमें ज्यादा उम्मीद नहीं है। वह पिछले साल हमारे गेंदबाजी के मुख्य आधारों में से एक थे। अगर वह नहीं खेलते हैं तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा।”
यह भी पढ़ें: VIDEO: महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा पहली बार आए आमने सामने, वीडियो हुआ वायरल
CSK फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, IPL 2023 से पहले महेंद्र सिंह धोनी को मिला अपना 6 साल पुराना प्यार