Posted inक्रिकेट

‘मेरे से छोटा हाइट का..’ उर्वशी रौलेता ने ऋषभ पंत की कद-काठी का उड़ाया मजाक, जानकर फैंस को लग जाएगी मिर्ची

Did Urvashi Rautela Mention Rishabh Pant In The Adshoot? Video Went Viral?

Urvashi Rautela : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक एडशूट की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। उन्होंने हाल ही में  एक मेट्रीमोनियल साइट का ऐडशूट किया और एड का वीडियो सामने आने के बाद से अभिनेत्री चर्चा में बनी हुई है,वहीं भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक बार फिर से उनके साथ नाम जुड़ने लगा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ फैंस सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला को ट्रोल करते हुए भी दिखाई दे रहे है। वहीं उनकी यह वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।

सुर्खियों में छाई Urvashi Rautela

Urvashi Rautela

बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक मेट्रीमोनियल साइट के लिए एडशूट किया है,इस वीडियो में वह यह कहती हुई नजर आ रही है की “मैंने अपने जीवन में हर तरह के लोगों को देखा है उनमें से कुछ एक्टर,सिंगर,बिजनेसमैन और बल्लेबाज है। कुछ की हाइट भी मुझसे छोटी है”।

उर्वशी की यह वीडियो सामने आने के बाद लोग हाइट छोटी वाली बात भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जोड़ने लगे और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग कर रहे है। फैंस का यह मानना है की एड के जरिए उर्वशी रौतेला भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत का मजाक बना रही है। उर्वशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो,

https://www.instagram.com/urvashirautela/reel/C5I6Sg_IBnh/?hl=en

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से बाहर करने की तैयारी कर चुका था मैनेजमेंट, लेकिन इस बड़ी वजह के चलते प्लान हआ फैल!

उर्वशी रौतेला ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

Urvashi Rautela

मेट्रीमोनियल साइट के लिए उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एड वीडियो सामने आने के बाद फैंस इसे क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जोड़कर देख रहे थे और उर्वशी को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल कर रहे है। इस बीच ट्रोलर्स द्वारा लगातार ट्रोल किए जाने के बाद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर उन्हे करार जवाब दे दिया है। मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने लिखा की,

“यह ब्रांड द्वारा दी गई एक सामान्य ब्रांड स्क्रिप्ट है और यह उनका विशेषाधिकार है। किसी की ओर निर्देशित नहीं,सकारात्मकता फैलाओ। एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में, मैं समझती हूं कि ब्रांड एम्बेसडर के रूप में मुझसे व्यक्तियों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है।” 

यह भी पढ़ें ; ‘डेढ़ साल से इंतज़ार…’ CSK का घमंड तोड़ने के बाद ऋषभ पंत ने दिया चौंकाने वाला बयान, पृथ्वी शॉ को लेकर भी कही बड़ी बात

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version