Posted inक्रिकेट

5 साल से धाकड़ खिलाड़ी को टीम इंडिया में नहीं मिला खेलने का मौका, तो विराट कोहली का साथी जाकर इंग्लैंड टीम में हुआ शामिल

Didn'T Get A Chance In Team India For 5 Years, Now Indian Player Will Go To England And Play Cricket With This Team

Team India : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने साल 2008 में खेले गए अन्डर-19 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। इनकी लीडरशिप में टीम इंडिया विश्व विजेता बनने में कामयाब रही थी। उसके बाद से अब तक विराट कोहली टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ रहे है। इस बीच इस टूर्नामेंट में उनके साथी खिलाड़ी ने भारत के बाहर जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया। उस खिलाड़ी को भारतीय टीम (Team India) के दल में पिछले 5 सालों से जगह नहीं मिली है,आगे उसके बारें हम आपको विस्तार से बताने वाले है।

क्रिकेट खेलने इंग्लैंड गया Team India का ये खिलाड़ी

Team India

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच के टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी ने इंग्लैंड जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। वह खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली अन्डर-19 विश्व कप 2008 में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल था। हम जिसके बारें में बात कर रहे है वह कोई और नहीं टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) है।

जिन्हे आईपीएल 2024 के नीलामी में किसी भी टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल नहीं किया,जिसके कारण उन्होंने आईपीएल के बीच में ही इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया है। वह काउंटी टीम नॉर्थम्टनशायर के लिए आगामी 3 मुकाबले खेलेते नजर आएंगे।

5 सालों से नहीं मिला टीम इंडिया में मौका

Team India

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) 2008 ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली अन्डर-19 विश्व कप 2008 में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे,जहाँ विराट ने 2008 में ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया था,वहीं भारतीय टीम के लिए इनका पदार्पण 2018 में हुआ था। वहीं साल 2019 के बाद इन्हे भारतीय टीम में मौका नहीं मिल सका है। इन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे एवं 3 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है।

यह भी पढ़ें : केएल राहुल से हमदर्दी रखने वाले एक बार जरुर जान लें रॉस टेलर की कहानी, शून्य पर आउट होने के बाद टीम मालिक ने जड़े थे थप्पड़

ऐसा रहा है आईपीएल करियर

आईपीएल 2024

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul)के आईपीएल करियर की बात करें तो इनके आँकड़े बहुत शानदार रहे है। इन्होंने 55 मुकाबलों की 55 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 29.98 की गेंदबाजी औसत से कुल 58 विकेट हासिल किए है। इस दौरान इनकी ईकानमी रेट 8.63 की रही है। वहीं 29 रन देकर 4 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।

यह भी पढ़ें ; VVS या सहवाग नहीं बल्कि इन 2 भारतीय दिग्गजों को हेड कोच बनाने की तैयारी में हैं BCCI, रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version