Pakistan Super League: सोमवार को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के 9वें सीजन का फाइनल खेला गया, जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने मुल्तान सुल्तांस को 2 विकेट से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बात पीएसएल का ख़िताब जीता। टूर्नामेंट के दौरान कई बार क्रिकेट पंडितों के बीच आईपीएल और पीएसएल के बीच तुलना हुई और कई एक्सपर्ट्स ने पीएसएल को बेहतर टी20 लीग करार दिया। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई ये बात दोनों टूर्नामेंट के प्राइस पूल से साफ़ हो जाती है। आइये जानते हैं कि पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के विजेताओं को कितना इनाम मिलता है और इंडियन प्रीमियर लीग इसके सामने कहां टिकता है?
आईपीएल और PSL के प्राइस पूल में है भारी अंतर
पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के विजेताओं को 14 करोड़ पाकिस्तानी रूपए मिलते हैं। वहीं, फाइनल हारने वाली टीम को 5.6 करोड़ पाकिस्तान रूपए मिलेंगे। भारतीय मुद्रा में बात करें, तो पीएसएल 2024 जीतने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लगभग 4.15 करोड़ भारतीय रुपये, जबकि मुल्तान सुल्तांस को 1.6 करोड़ रुपये मिले हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के विजेताओं को पीएसएल की तुलना कहीं अधिक प्राइस पूल दिया जाता है। आईपीएल छोड़िए बीसीसीआई द्वारा हाल ही में संपन्न कराए गए वीमेंस प्रीमियर लीग के विजेताओं की पीएसएल की तुलना में अधिक धनराशि दी गई है।
आईपीएल और डब्ल्यूपीएल के विजेताओं को मिलते हैं इतने करोड़
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पुरस्कार राशि के रूप में 6 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये मिले। आईपीएल के प्राइस पूल पर नजर डालें, तो ये आंकड़े बेजोड़ हैं, क्योंकि आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये, जबकि उपविजेता को 13 करोड़ रुपये इनाम के रूप में दिए जाते हैं।
यानि आईपीएल और पीएसएल (Pakistan Super League) में विजेताओं के प्राइस पूल में लगभग 14 करोड़ रुपये का अंतर है, जबकि केवल 2 वर्ष पहले शुरू हुए डब्ल्यूपीएल और पीएसएल में भी 1.75 करोड़ रुपये का बड़ा अंतर है।