Posted inक्रिकेट

भारत से लेकर पाकिस्तान तक फैला है दिलीप कुमार का परिवार कोई एक्टर है तो कोई अजमेर शरीफ में सेवादार

भारत से लेकर पाकिस्तान तक फैला है दिलीप कुमार का परिवार कोई एक्टर है तो कोई अजमेर शरीफ में सेवादार

दिलीप कुमार का निधन होने की वजह से भारतीय फिल्म जगत में शोक मचा हुआ है। एक बहुत प्रसिद्ध अभिनेता जिनकी मृत्यु 98 वर्ष की आयु में हुई।

अभिनेता का निधन हिंदुजा अस्पताल में हुआ। दिलीप कुमार को बुधवार शाम पूरे राजकीय सम्मान के साथ जुहू कब्रिस्तान में जो कि मुंबई में हैं, वहां दफनाया गया।

काफी बड़ा है दिलीप कुमार का परिवार

दिलीप कुमार का परिवार काफी बड़ा था। उनके घर के कई लोग एक्टर थे। आइए आज हम लोग 12 भाई बहनों की खानदान की कहानी को स्पष्ट रूप से समझते हैं।

पाकिस्तान के पेशावर के एक मुस्लिम परिवार में दिलीप कुमार का जन्म हुआ था। युसूफ खान , दिलीप कुमार का असली नाम था। यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि बॉलीवुड के सुपरस्टार बनने से पहले उन्होंने कई संघर्ष कर बहुत लंबा सफर तय किया।

दिलीप कुमार के पिता बेचते थे फल

लाल गुलाम सरवर और आयशा बेगम के घर में विनीत का जन्म हुआ था। उनके पिता फलों के व्यापारी थे। यह लोग 12 भाई बहन थे जिनमें से एक दिलीप था इन लोगों का बचपन काफी तंगहाली में गुजरा क्योंकि घर में अधिक लोगों की संख्या थी एवं कमाने वाले घर में सिर्फ एक ही था।

दिलीप कुमार छह भाई और छह बहन थे। उनके पांच भाइयों का नाम अलसन खान, नूर मोहम्मद, नासिर खान, एहसान खान और अयूब सरवर है। वहीं दिलीप कुमार की 6 बहनें थी, जिनका नाम सकीना खान, ताज खान, फरीदा खान, फैजल खान, सईदा खान और अख्तर आसिफ है।

दिलीप कुमार की बहन आखिरी सांस तक करती रही अजमेर शरीफ में सेवा

दमे के रोग के कारण दिलीप कुमार की मां आयशा बेगम का निधन 1948 में हो गया। 1950 में इनके पिता का भी स्वर्गवास हो गया। माता पिता की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारी दिलीप कुमार और उनकी बड़ी बहन सकीना के ऊपर आ गया। कहा जाता है कि सकीना ने शादी नहीं की बल्कि अपना आखिरी वक्त अजमेर शरीफ में सेवा करते हुए बिताया।

दिलीप के भाई अयूब का निधन 1954 में चर्म की रोग के वजह से हो गया। 1991 में नूर मोहम्मद ने दुनिया से अलविदा ले लिया। नासिर खान भी दिलीप कुमार की तरह फिल्म एक्टर थे। उन्होंने दो शादियां की उनकी पत्नियों के नाम सुरैया और बेगम पारा था। चर्म रोग की वजह से फिल्म करियर समाप्त होने के बाद नासिर खान को 1976 ईस्वी में दिल का दौरा पड़ने के कारण अमृतसर में उनकी मृत्यु हो गई।

कोरोना की वजह से एक भाई का हो गया था निधन

पिछले साल सितंबर 2020 में कोरोना की पहली लहर के दौरान उनके छोटे भाई एहसान खान का इंतकाल 92 साल की उम्र में हो गया। कोरोना संक्रमण के कारण उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके अलावा उन उच्च रक्तचाप अल्जाइमर और हृदय रोग से भी वह पीड़ित हैं। एहसान खान से पहले ही दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई असलम खान का 21 अगस्त को 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

Exit mobile version