Rohit Sharma: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है। शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ खास नहीं कर सके और और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने पारी की पहली गेंद पर बेहतरीन चौका जड़ा था, मगर दिलशान मधुशंका की अगली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
Rohit Sharma ने गंवाया अपना विकेट

भारत और श्रीलंका की टीमों की विश्व कप 2023 में भिड़ंत है। एक तरफ जहां टीम इंडिया की कोशिश इस मैच को जीतकर औपचारिक तौर पर टूर्नामेंट से सेमीफाइनल में जगह बनाने की होगी। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका ये चाहेगी कि भारत को हराकर टूर्नामेंट में बनी रहे। उन्होंने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। भारतीय टीम को शुरुआती झटका काफी जल्दी लग गया। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पारी की दूसरी ही गेंद पर चलते बने। दिलशान मधुशंका ने उन्हें बेतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। बता दें कि रोहित (Rohit Sharma) केवल 4 रनों का ही योगदान दे सके।
View this post on Instagram
श्रीलंका के सामने मुश्किल में टीम इंडिया

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और श्रीलंका के पक्ष में गिरा। कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। पहले खेलने उतरी टीम इंडिया को इस बार शुरुआत अच्छी नहीं मिली। केवल 4 रनों के स्कोर पर उन्होंने अपना पहला विकेट गंवा दिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जो अब तक अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे, वह 4 रन ही अपने खाते में जोड़ सके। उनके आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए हैं।
फैंस के लिए बुरी खबर, सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप से बाहर, ये खतरनाक खिलाड़ी करेगा रिप्लेस