Posted inक्रिकेट

हार से टूटे कप्तान ने लिया बड़ा फैसला, सीरीज के बीच अचानक किया संन्यास का ऐलान

हार से टूटे कप्तान ने लिया बड़ा फैसला, सीरीज के बीच छोड़ा टीम का साथ, अचानक किया अपने संन्यास का ऐलान
हार से टूटे कप्तान ने लिया बड़ा फैसला, सीरीज के बीच छोड़ा टीम का साथ, अचानक किया अपने संन्यास का ऐलान

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसमें भारत को दूसरे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है और इस हार के कारण लोग कप्तान रोहित शर्मा की बहुत आलोचना भी करने लगे थे। हालाँकि, अभी सीरीज का अंतिम मैच बाकी है। लेकिन, दुनिया के एक ओर हिस्से में इस वक्त न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसमें कीवियों ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। वहीं ये हार शायद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) को बर्दाश्त नहीं हुई।

दिमुथ करुणारत्ने ने छोड़ी कप्तानी

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने कप्तानी छोड़ने का इरादा कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि मैंने श्रीलंकाई सेलेक्टर्स को ये बताते हुए कि वो आयरलैंड सीरीज के बाद से टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी छोड़ देंगे, अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की साइकिल के लिए टीम के लिए नया टेस्ट कप्तान चुन लेने को भी कहा है।

इस दौरान करुणारत्ने ने कहा कि मुझे अभी भी श्रीलंकाई सेलेक्टर्स के जवाब का इंतजार है। मगर मेरा मानना है कि यदि कोई नया कप्तान श्रीलंकाई टीम को मिलता है तो नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल के लिए टीम के लिए यह बेहतर रहेगा। बता दें कि श्रीलंका की टीम इस बार WTC के फाइनल मैच में पहुँचने के बेहद ही करीब थी, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम द्वारा मिली हार ने लंकन्स की खुशियों को मिट्टी में मिला दिया है।

2-0 से गवां दी सीरीज

आपको बताते चलें कि WTC के फाइनल मैच में पहुँचने के लिए श्रीलंका को इस सीरीज को 2-0 से हर हाल में जीतना ही था, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रही और 2-0 से सीरीज में टीम को हार मिली। पहला मैच जहाँ बेहद ही रोमांचक संदाज में समाप्त हुआ था, वहीं दूसरे मैच में तो लंकन्स ने कीवियों के आगे घुटने टेक दिए। केन विलियमसन के शानदार दोहरे शतक के चलते कीवियों ने पहली ही पारी में 580 रन बना डाले। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम मात्र 168 रनों पर ही ढेर हो गई। फॉलो-ऑन के लिए कहे जाने बाद भी लंकन्स कुछ खास नहीं कर पाए और टीम 358 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह यह मैच एक पारी और 58 रनों से श्रीलंका हार गई।

 

इसे भी पढ़ें:- हरभजन सिंह ने धोनी संग विवाद को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा, कहा – “उनकी प्रॉपर्टी पर है नज़र”

इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी की बेटी का अचानक हुआ निधन, हैरान कर देने वाली मौत की वजह

Exit mobile version