Posted inक्रिकेट

वर्ल्ड कप 2023 के विजेता को लेकर भिड़े कार्तिक और स्टेन, इन दोनों टीमों को बताया चैंपियन

वर्ल्ड कप 2023 के विजेता को लेकर भिड़े कार्तिक और स्टेन, इन दोनों टीमों को बताया चैंपियन

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है. अब तीन मैचों के बाद वर्ल्ड कप 2023 के चैंपियन का पता चल जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को वानखेड़े में खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को लेकर तमाम क्रिकेट पंडित अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं। इसी बीच दो दिग्गज क्रिकेटर वर्ल्ड कप विजेता टीम को लेकर आपस में बहस करने लगे. हम बात कर रहे हैं दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और डेल स्टेन (Dale Steyn) की.

World Cup 2023 के विजेता को लेकर भिड़ें कार्तिक और स्टेन

World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन इससे पहले कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी भविष्यवाणी की है. इस दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) के बीच वर्ल्ड कप विजेता को लेकर बहस हो गई. हाल ही में कार्तिक ने कहा था कि अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने में सफल रही तो उनके लिए वर्ल्ड कप जीतना बेहद आसान हो जाएगा.

Dale Steyn ने दक्षिण अफ्रीका को बताया चैंपियन

World Cup 2023

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn)ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल जीतने में सफल रही तो वह ट्रॉफी जीतकर ही मानेंगे. इन दोनों क्रिकेटरों के बयान के बाद क्रिकेट फैंस के बीच दिलचस्पी और भी बढ़ गई है. हालाकिं, दोनों क्रिकेटर अपनी-अपनी टीमों का समर्थन कर रहे थे। आपको बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका अब तक एक भी वर्ल्ड कप जीतने में सफल नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने किया टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, लक्ष्मण नहीं इस दिग्गज को सौपी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी साबित होंगे घातक, सेमीफाइनल में मेहमान टीम को देंगे कड़ी टक्कर

Exit mobile version