भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 3 साल बाद टीम इंडिया में दमदार वापसी की है। उन्होंने अपनी आईपीएल 2022 की फॉर्म को जारी रखा है, जहां बीते दिन राजकोट में खेले गए चौथे टी-20 सीरीज में उनका बल्ला आग उगलता नजर आया और उन्होंने मैच में एक शानदार पारी खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक बनाया और टीम इंडिया को जीत दिलाई।
लेकिन इनिंग्स ब्रेक के दौरान एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें Dinesh Karthik इंटरव्यू के दौरान अचानक से डर गए और एक पल के लिए रुककर आसमान की ओर देखने लगे। आइये बताते है आखिर किस वजह से कार्तिक एक पल के लिए डर गए थे।
Dinesh Karthik इंटरव्यू देते समय डर के मारे हो गए थे चुप
दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जहां चौथे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बदौलत 169 रनों का स्कोर खड़ा किया और 82 रनों से इस मैच में जीत भी दर्ज की। इसके साथ ही दिनेश कार्तिक की दमदार वापसी ने सभी को प्रभावित किया है।
उन्होंने इस मैच में शानदार पारी खेली और पारी के बाद हुए इनिंग्स ब्रेक के दौरान कार्तिक सवालों का जवाब दे रहे थे कि तभी अचनाक से वो झेंप गए और एक पल के लिए रुककर आसमान की तरफ देखने लगे। ऐसा करने से पहले कार्तिक के चहरे पर 12 बजने वाला लुक भी था। ये एक तरह का रिफलेक्शन था। कुछ पल बाद उन्होंने इंटर्वयू फिर से शुरु किया और कहा, क्षमा करें, मुझे लगा कि गेंद इस ओर आ रही थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ये वीडियो
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) June 17, 2022
चौथे टी-20 मैच में Dinesh Karthik को MOM अवार्ड से नावाजा गया
दरअसल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आतिशी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा और सभी को अपने खेल से प्रभावित किया। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से जब दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए तो टीम इंडिया का स्कोर सिर्फ 81 रन था और 4 विकेट गिर चुके थे।
लेकिन मुश्किल समय में दिनेश कार्तिक ने टीम को बचाया और हार्दिक पांड्या के साथ कमाल की साझेदारी पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे।