इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कप्तानी के पद को छोड़ने का फैसला लिया है। टीम के शुरुआती मुकाबलों में औसत प्रदर्शन के बाद उनकी कप्तानी की काफी आलोचना की जा रही थी। इसके बाद कार्तिक ने इंग्लैंड को विश्व कप जीताने वाले इयोन मोर्गन के कोलकाता की कप्तानी का जिम्मा दिए जाने की सिफारिश की है। कोलकाता की कप्तान का जिम्मा दिनेश कार्तिक ने इयोन मोर्गन को सौंपने की सिफारिश की है।
केकेआर ने किया ट्वीट
केकेआर ने ट्वीट करके लिखा कि दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन ने साथ मिलकर इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा काम किया है और अब कप्तानी की जिम्मा इयोन ही संभालेंगे। यह एक-दूसरे की भूमिका को बदलने जैसा ही होगा। कोलकाता की टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल सात मुकाबले खेले हैं। इसमें से टीम को 4 में जीत मिली है, जबकि 3 में टीम हारी है। अंक तालिका पर इस वक्त यह टीम चौथे पायदान पर काबिज है। पिछले मुकाबले में टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 82 रन की बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। टूर्नामेंट के पहले मैच में भी टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 49 रन से मैच गंवाया था।
मोर्गन ने केकेआर की आईपीएल 2020 की इस समय की स्थिती पर कहा कि हम अभी टूर्नामेंट के बीच में ही हैं और टीम ने कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन भी किया है, हालांकि, हमें उस हिसाब से नतीजे नहीं मिल सके हैं, आज भी हमारी टीम का एक बढ़िया टेस्ट होने वाला है और मुझे उम्मीद है हम अच्छा करने में कामयाब होंगे। मैं अपने तरह से टीम में योगदान देने की पूरी कोशिश करुंगा, आपके चेंजिग रूम में कई लीडर होने चाहिए और मुझे लगता है कि हमारे टीम में वो काफी अधिक है।’
नए कप्तान बनने पर दीपदास गुप्ता ने दिया ये बयान
दीपदास गुप्ता ने मोर्गन को नए कप्तान बनाए जाने के बाद कहा,
‘मुझे इस फैसले से बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई है, क्योंकि दिनेश कार्तिक की बतौर कप्तान और बल्लेबाजी की फॉर्म से ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि आपकी टीम के अंदर इयोन मोर्गन के रूप में एक विश्व विजेता कप्तान मौजूद है। ऑक्शन के समय जब केकेआर की टीम ने मोर्गन को टीम में लिया था तो मुझे लगा था कि ऐसा कुछ देखने को मिल सकता है।’