Posted inक्रिकेट

विराट कोहली को लेकर दिनेश कार्तिक ने किया बड़ा खुलासा, कहा – “मोहम्मद सिराज को टीम से ड्रॉप होने से बचाया “

विराट कोहली को लेकर Dinesh Karthik ने किया बड़ा खुलासा, कहा - &Quot;मोहम्मद सिराज को टीम से ड्रॉप होने से बचाया &Quot;
विराट कोहली को लेकर Dinesh Karthik ने किया बड़ा खुलासा, कहा - "मोहम्मद सिराज को टीम से ड्रॉप होने से बचाया "

विराट कोहली को लेकर Dinesh Karthik ने किया बड़ा खुलासा, कहा – “मोहम्मद सिराज को टीम से ड्रॉप होने से बचाया “

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कई सारे नए खिलाड़ियों के लिए एक बड़े वरदान साबित हुए थे। ऐसे समय पर जब भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी कई सारे नए खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में डेब्यू किया था। ऐसे सभी खिलाड़ियों के अंदर के कौशल और प्रतिभा को पहचानने का काम विराट कोहली (Virat Kohli) ने किया और उनमें से कई सारे खिलाड़ी आज भारतीय टीम के रेगुलर मेंबर हैं। वहीं, इसी पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ा खुलासा किया है।

ड्रॉप किए जाने वाले थे मोहम्मद सिराज

इसी बीच भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम के नए और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लेकर एक पुराना किस्सा सुनाया है। दिनेश कार्तिक ने बताया कि कैसे मोहम्मद सिराज एक समय पर टीम में से ड्रॉप कर दिए जाने वाले थे। लेकिन केवल और केवल विराट कोहली का उन पर भरोसा उन्हें आज भारतीय टीम में बनाए रखे हुए हैं।

दरअसल आईपीएल में मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपना डेब्यू किया था और उसी साल उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिल गई थी। विराट कोहली भी आईपीएल में एक ही फ्रेंचाइजी में मोहम्मद सिराज के साथ ही थे। लेकिन मोहम्मद सिराज के ऊपर ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज का ठप्पा लग गया था जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप किया जाने वाला था। लेकिन विराट कोहली को उनके ऊपर काफी ज्यादा भरोसा था।

दिनेश कार्तिक ने इंटरव्यू में सुनाया किस्सा

दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने क्रिकबज के एक शो में दिए हुए इंटरव्यू के दौरान बताया कि,

“मोहम्मद सिराज साल 2022 में हुए आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए काफी शानदार प्रदर्शन करते दिखाई दिए। हालांकि जब वह नए थे तब ठीक परफॉर्म नहीं कर रहे थे जिसके चलते उन्हें ड्रॉप किया जाने वाला था। लेकिन विराट कोहली ने कहा था कि मैं उसे भारत की प्लेइंग इलेवन में चाहता हूं।”

“साल 2020 में हुए आईपीएल में उसने शानदार वापसी की। मैं उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहा था। उसने तब 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता था। मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि जहां से उसने शुरुआत की थी वहां से अभी वह काफी ज्यादा आत्मविश्वास और हौसले के साथ आया था। निश्चित तौर पर उसकी कहानी कई खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी।”

 

ये भी पढ़े: ICC Ranking: आईसीसी रैंकिंग में जडेजा-अश्विन और अक्षर की तिगड़ी ने मचाया धमाल, केएल राहुल का टॉप 50 से भी हुआ पत्ता साफ

बेन स्टोक्स को खुद पर नहीं रहा भरोसा, खुद बताया उस खिलाड़ी का नाम, जो तोड़ सकता है उनके टेस्ट में ये बड़े रिकॉर्ड

Exit mobile version