“उन्हें इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खिलाया जाएगा” Dinesh Karthik ने जयदेव उनादकट पर दिया बड़ा बयान,BCCI की चाल का किया खुलासा ∼
भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज की शुरूआत से पहले भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने के कारण भारतीय कंट्रोल बोर्ड ने टीम में जयदेव उनादकट समेत तीन और नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। इसी बीच भारतीय टीम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इशारों-इशारों में चयनकर्ताओं पर तंज कसा है।
डीके के अनुसार सिलेक्टर्स सिर्फ अच्छा दिखने के लिए टीम चुनते हैं और बाद में नए खिलाड़ियों को बिना खिलाए ही ड्रॉप कर देते हैं। लिहाजा, टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी की बात सच होती है तो जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के साथ भी ऐसा ही होने वाला है।
Dinesh Karthik ने जयदेव उनादकट पर दिया बड़ा बयान
दरअसल क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने बयान में कहा कि,
“ईमानदारी से कहूं मुझे लगता है जयदेव उनादकट इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर टीम में हैं। ऐसे में उन्हें इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन फिर भी लगता है यह ठीक है।”
दिनेश कार्तिक ने आगे बात करते हुए कहा कि,
“फैक्ट यह है कि उन्हें पुरस्कृत किया गया था, उन्हें टीम का पार्ट रहने के लिए वाइट जर्सी दी गई है। वो मैच खेलें इसकी संभावना कम है। जसप्रीत बुमराह या शमी के आने से हो सकता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में भी जगह ना मिले, हम आगे बढ़ जाएंगे।”
अनुभवी खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण उनादकट की हुई वापसी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जसप्रीत बुमराह से लेकर मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को टीम में शामिल किया गया है। जयदेव उनादकट ने 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में 1 मैच खिलाने के बाद उन्हें टीम इंडिया में दोबारा नहीं देखा गया था। लिहाजा, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी हो सकता है कि उन्हें बैंच पर ही बैठना पड़े।