Dinesh Karthik: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जबरदस्त वापसी करते हुए हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद उनका ख़िताब जीतने का सामना एक बार फिर चकनाचूर हो गया। इसके साथ ही धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी सन्यांस का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया, लेकिन अब उनका टीम इंडिया में वापसी करना संभव नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच कार्तिक ने एक बड़ा बयान देते हुए सभी को हैरान कर दिया है।
Dinesh Karthik ने क्या बड़ा खुलासा
38 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपना हालिया इंटरव्यू में बड़ा बयान देते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में उनका चुनाव आरसीबी फैंस के कारण हुआ। उन्होंने कहा,
“मुझे कभी-कभी लगता है कि जब मेरा सलेक्शन 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ, तो यह आरसीबी फैंस के कारण था। आरसीबी के बहुत सारे प्रशंसक कह रहे थे कि डीके को टीम में होना चाहिए और 37 साल की उम्र में उन्होंने शानदार वापसी की है। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। आरसीबी और आरसीबी फैंस ने उस समय बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने इंग्लैंड में लहराया परचम, मास्टर ब्लास्टर ने खुद ट्वीट करके साझा की जानकारी
आईपीएल 2022 में मचाया था धमाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अपने खेमे में शामिल किया। कार्तिक ने इस फैसले को साबित करके दिखाया और 16 मैचों में 55.00 की औसत और 183.33 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। उनकी विष्फोटक पारियों ने आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई। हालांकि, यहां वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
ऐसा रहा DK का करियर
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल के सभी 17 सीजन में हिस्सा लेने वाले महज 7वें खिलाड़ी हैं। मगर अब अगले सीजन वे एक्शन मोड में नजर नहीं आएंगे। कार्तिक आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में एमएस धोनी के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने 257 मुकाबलों में हिस्सा लिया है। इस दौरान करती ने 6 अलग – अलग टीमों के लिए खेला। उन्होंने 26.32 की औसत और 135.36 के स्ट्राइक रेट से 4842 रन बनाए हैं। इसमें 22 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल रही।
यह भी पढ़ें : RCB फैंस ने की दीपक चाहर की बहन के साथ बदतमीजी! सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया अपना खौफनाक अनुभव