World Cup 2023: भारत इस साल विश्व कप (World Cup 2023) की मेज़बानी करने जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इस अवसर का फायदा उठाया जाए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट मजबूत से मजबूत टीम बनाने को देखेगी। बता दें कि इससे पहले साल 2011 में भी भारत ने ही इसकी मेजबानी की थी और तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने खिताब जीता था। इस बार भी फैंस को यही उम्मीद है भारत ही विश्व कप जीते। इसी बीच विश्व कप के लिए भारतीय टीम में एक दिग्गज क्रिकेट की वापसी हो रही है। यह धाकड़ क्रिकेटर 2007 टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे।
भारत में होने जा रहा है विश्व कप 2023

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच पहले 15 अक्टूबर को हाना था मगर आने वाले वक्त में इसके कार्यक्रम में बदलाव किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: बाबर आजम पर आया इस शख्स का दिल, लाइव मैच में किया शादी के लिए प्रपोज, तो कप्तान ने इस तरह दिया रिएक्शन
विश्व कप के लिए टीम इंडिया में इस धाकड़ की हो सकती है वापसी

टीम इंडिया की विश्व कप (World Cup 2023) को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले जितनी भी सीरीज होगी उनमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर किया जाएगा ताकि सही खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सके। बता दें कि कप्तानी का दारोमदार रोहित शर्मा के कंधों पर होगा। वहीं टीम में एक सीनियर खिलाड़ी की भी वापसी हो सकती है। दरअसल ये धाकड़ खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं। बीते दिन उन्होंने एक ट्वीट के जरिए इसका खुलासा किया। देखते ही देखते यह ट्वीट सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल होने लगा। भारतीय फैंस तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं।
यहां देखें ट्वीट:
You'll see me in the World Cup for sure is what I can say 😉 https://t.co/nzzXzGbiki
— DK (@DineshKarthik) August 8, 2023
पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को किया रिलीज! 6 स्टार खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला