Posted inक्रिकेट

Diwali 2025 : धनतेरस, छोटी दिवाली, से लेकर भाई दूज तक…जानिए 5 दिन के त्योहारों की सही तारीख और मुहूर्त

Diwali-2025-Calendar-5-Din-Ki-Date-Puja-Muhurat

Diwali 2025 Calendar:  दिपावली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है. जिसका सालभर सभी बेसब्री से इंतजार करते हैं. रोशनी से भरा ये त्योहार सिर्फ एक दिन का नहीं बल्कि 5 दिनों तक चलने वाला महापर्व है. जिसकी रोनक धनतेरस से शुरू होती है और भाई दोज पर खत्म होती है. इस साल दिवाली पर्व की शुरुआत 18 अक्टूबर से है. चलिए तो आगे बताते हैं धनतेरस, छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज की सही तारीख और पूजा करने का शुभ मुहूर्त……..

कब है धनतेरस और पूजा का शुभ मुहूर्त?

Diwali 2025 Calendar

दिवाली से एक दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी जी का पूजन किया जाता है. पुरानकाल से मान्यता है इस दिन चांदी, सोना या चांदी के बर्तन खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. वहीं, साल 2025 में धनतेरस 18 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 07:39 से 08:25 बजे तक रहेगा।

छोटी दिवाली 2025 तिथि और मुहूर्त 

Diwali 2025 Calendar

धनतेरस के दूसरे दिन छोटी दीवाली मनाई जाती है. ये त्योहार नरक चौदस व नर्क चतुर्दशी के नाम के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू मान्यता है कि, कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के दिन प्रातःकाल तेल लगाकर अपामार्ग की पत्तियाँ जल में डालकर स्नान करने से नरक से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा इसी दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर राक्षस का वध किया था।

इसलिए इस पर्व को बुराई पर अच्छाई का जीत होने का प्रतीक माना जाता है. इस बार छोटी दिवाली 19 अक्टूबर 2025, रविवार को है और शुभ मुहूर्त 1 बजकर 51 मिनट से प्रारंभ होगा. समापन 20 अक्टूबर दिन सोमवार को दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर होगा.

दीवाली और धनतेरस से लेकर हर तीज-त्योहार की तारीखें – अक्टूबर 2025 का पूरा कैलेंडर यहाँ

बड़ी दिवाली 2025 तिथि व मुहूर्त 

छोटी दिवाली के दूसरे दिन बाद ही बड़ी दिपावली मनाई जाती है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा साथ में होती है. क्योंकि ये संयुक्त पूजा सुनिश्चित करती है कि जीवन में धन आए और उसका उपयोग सही तरीके से हो. 

इस साल बड़ी दिवाली 20 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी। लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 7:08 से शुरू होकर 08:18 बजे तक रहेगा।

गोवर्धन पूजा 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त 

Diwali 2025 Calendar

दिपावली के चौथे दिन गोवर्धन मनाया जाता है. इस दिन श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर लोगों को इंद्र के प्रकोप से बचाया था. इसलिए इस दिन प्रकृति और अन्न का आभार जताया जाता है. वर्ष 2025 में गोवर्धन पूजा 22 अक्टूबर को मनाई जाएगी. पूजा का प्रातःकालीन मुहूर्त प्रातः 06:26 से 08:42 बजे तक तथा सायंकालीन मुहूर्त दोपहर 03:29 से शाम 05:44 बजे तक रहेगा.

कब है भाई दूज 2025 और क्या है शुभ मुहूर्त  

लगातार 4 दिनों के पर्व के बाद आखिरी पांचवें दिन भाई दूज मनाया जाता है. इस दिन भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए सूखे नारियल के साथ बहनें पूजा करती हैं. वर्ष 2025 में भाई दूज 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01:13 से 03:28 बजे तक रहेगा

दिवाली 2025 का पाँच दिन का कैलेंडर (Diwali 5 Days 2025 Calendar)

दिन तिथि (2025) पर्व / उत्सव
दिन 1 मंगलवार, 18 अक्टूबर 2025 धनतेरस (Dhanteras)
दिन 2 बुधवार, 19 अक्टूबर 2025 नरक चतुर्दशी / छोटी दिवाली (Chhoti Diwali)
दिन 3 गुरुवार, 20 अक्टूबर 2025 लक्ष्मी पूजा / दीपावली (Diwali)
दिन 4 शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2025 गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja / Annakut)
दिन 5 शनिवार, 23 अक्टूबर 2025 भाई दूज (Bhai Dooj)

दिवाली से जुड़ी सभी खबरें यहां पढ़ें : https://hindnow.com/religion

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version