Posted inक्रिकेट

5 जुलाई को फिर लगेगा चन्द्रग्रहण, जाने समय और सूतक, धनु राशि वाले रहें सावधान

5 जुलाई को फिर लगेगा चन्द्रग्रहण, जाने समय और सूतक, धनु राशि वाले रहें सावधान
गत जून मे जहाँ एक महीने के अंदर दो ग्रहण पड़ कर लोगों के मन को तमाम तरह की आशंकाओ से भर दिया था, वहीँ 5 जुलाई को एक बार फिर लोगों को ग्रहण का सामना करना पड़ेगा. दरअसल 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण पड़ रहा है. हालांकि सुकून की बात यह है कि यह भारत मे नहीं दिखेगा इसलिए ग्रहण की वजह से लगने वाला सूतक यहां नहीं माना जायेगा.

इन जगहों पर दिखेगा चद्रग्रहण…..

 5 जुलाई को पड़ने वाला यह चंद्रग्रहण दक्षिण एशिया के अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा। चूंकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा। इसी दिन गुरु पूर्णिमा है, चंद्रग्रहण का असर न होने से गुरु पूर्णिमा श्रद्धाभाव से मनाई जा सकेगी.

गर्भवती महिलाएं करें ये काम

 गर्भवती महिलाएं घर के अंदर ही रहें. छत आदि पर न जाएँ. ताकि चंद्रमा की छाया न पड़े. इस दौरान पिन, सुई और चाकू का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. जितनी देर चन्द्र ग्रहण रहेगा सोने से बचें. भगवान श्री राम के “ॐ राम ॐ राम ॐ राम” नाम का जाप करें. सभी कष्ट दूर होंगे.

धनु राशि वाले ध्यान दें….

हिंदू पंचांग के अनुसार, यह उपछाया चंद्र ग्रहण धनु राशि में पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के दौरान, शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को घटित होगा, इसलिये इस ग्रहण के दौरान धनु राशि के जातकों के जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव आ सकते हैं। इसलिए धनु राशि वाले अपने आचार्य के अनुसार पूजा पाठ करें.

किस समय लगेगा चंद्रग्रहण

भारत मे चन्द्र ग्रहण नहीं दिखेगा लेकिन अन्य देशो मे रविवार सुबह 8 बजकर 38 मिनट से शुरू होगा, जो 11 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. विशेषज्ञों अनुसार 10 बजे ये ग्रहण अपने चरम पर पहुंचेगा. 5 जुलाई 2020 को घटित होने वाले ग्रहण की दृश्यता अमेरिका, दक्षिण-पश्चिम यूरोप और अफ्रीका के कुछ क्षेत्रों में होगी।

 

 

 

HindNow Trending : उत्तर प्रदेश पुलिस कुचलेगी आस्तीन के सांपो का फन | रिलीज हुआ सुशांत सिंह राजपूत 
की आखिरी फिल्म का ट्रेलर | पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में ही भाजपा नेता ने पुलिसकर्मियों को पीटा | खतरे में 
नेपाल की ओली सरकार | जयपुर एयरपोर्ट पर 14 यात्रियों से जब्त किया गया 32 किलो सोना | कोरोनावायरस 
से संक्रमित हुई डॉनल्ड ट्रंप के बड़े बेटे की गर्लफ्रेंड

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version