Posted inक्रिकेट

क्या आप जानते हैं उस बल्ले की कीमत, जिन्हें फ्री में बांट देते हैं विराट कोहली, जानकर पकड़ लेंगे अपना माथा 

Do You Know The Price Of The Bat That Virat Kohli Gives Away For Free?
Do you know the price of the bat that Virat Kohli gives away for free?

Virat Kohli : भारत के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पारियों के चलते काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं. उनके बल्ले से निकले रन टीम कि जीत में बेहद जरूरी होते हैं. वहीं स्टार खिलाड़ी अपने जूनियर खिलाड़ियों के साथ भी काफी ख़ास रिश्ता रखते हैं. उनके साथ विराट का बांड देखने लायक रहता हैं. इतना ही नहीं विराट उनको कई चीजें भी गिफ्ट करते रहते हैं. ऐसे में इन दिनों विराट के गिफ्ट किए बल्ले कि काफी चर्चा हो रही हैं. सब के मन में यही ख्याल आता है कि विराट (Virat Kohli) जिसको भी ये बल्ला गिफ्ट करते हैं उनकी कीमत कितनी होगी और वह कैसे दिखते होंगे.

Virat Kohli युवा खिलाड़ियों को देते हैं अपना बैट

बता दें स्टार खिलाड़ी विराट (Virat Kohli) के बल्ले को लेकर उनके फैन्स के मन में काफी उत्सुकता रहती हैं. विराट ने रिंकू सिंह और आकाश दीप को अपना बल्ला गिफ्ट में दिया था. उस बल्ले में ऐसा क्या ख़ास होता है जो हर खिलाड़ी उसे लेना चाहता हैं. बता द्दें विराट कोहली भी खुद वही बल्ला उपयोग में लेते हैं जो वह दूसरों को गिफ्ट में देते हैं. आकाशदीप से पहले वह रिंकू सिंह को दो बार अपना बल्ला गिफ्ट में दे चुके हैं.

आकाशदीप को भी दे चुके हैं बैट

आकाशदीप के अनुसार, ‘विराट (Virat Kohli) भाई ने खुद से मुझे बैट दिया था. उन्हें जरूर मेरी बैटिंग में कुछ खास नजर आया होगा. मैंने खुद से बैट नहीं मांगा था बल्कि वो मेरे पास आए और पूछा, ‘बैट चाहिए क्या.’ विराट (Virat Kohli) भाई से तोहफे में बैट मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात हैं.’ वहीं विराट कोहली रिंकू सिंह को भी दो बार अपना बैट गिफ्ट कर चुके हैं. इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें रिंकू कोहली से दूसरी बैला लेने की कोशिश कर रहे थे। रिंकू सिंह विराट के दो बैट चेक कर रहे थे. कोहली ने पूछा कि वो पहला बल्ला कहां गया और क्या वो दूसरा बल्ला मांग रहे हैं?

इससे पहले रिंकू सिंह को भी दे चुके हैं बैट

इसके जवाब में रिंकू सिंह ने विराट कोहली (Virat Kohli) को बताया कि स्पिनरों के खिलाफ उनका बैट टूट गया था. विराट ने कहा कि वह उन्हें दूसरा बैट नहीं देंगे. हालाँकि रिंकू ने उन्हें पूरी तरह से आजमाने की कोशिश की थी. और फिर उन्हें दूसरा बैट मिला था. मीडिया के अनुसार किंग कोहली (Virat Kohli) इंग्लिश विलो ग्रेड-ए का बैट इस्तेमाल करते हैं.
इनका वजन लगभग 1.23 किलो होता है. इसकी कीमत कि बात करें तो 17 से 23 हजार रुपए के बीच हो सकती है. हालाँकि यह प्राइज फॉर्मेट से लेकर ऊपर नीचे तक हो सकता है. विराट (Virat Kohli) के बैट पर मौजूद ग्रेन से कीमत तय होती है. सबसे ज्यादा ग्रेन होता है, ग्रेट ही कीमती बैट होता है.

यह भी पढ़ें : कपिल देव ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, बोले – ‘दोनों का समय अब खत्म हो गया संन्यास लेना चाहिए….

Exit mobile version