AB De Villiers : 2 जून से 29 जून के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड का आधिकारिक तौर पर मुख्य कोच का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। उनके बाद यह जिम्मेदारी कौन संभालेगा? इसको लेकर चर्चा तेज है। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग,जस्टिन लेंगर तथा सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग जैसे दिग्गज टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बनने से इनकार कर चुके है। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) से जब इस बारें में में बातचीत की गई, तो उन्होंने बड़ा बयान दिया।
AB De Villiers बनना चाहते है टीम इंडिया के कोच
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के एलिमिनेटर मुकाबले में कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान वह अपनी टीम आरसीबी के खराब प्रदर्शन से दुखी नजर आ रहे थे। हाल ही में न्यूज-18 से बातचीत करते हुए जब उनसे भारतीय टीम (Team India) के मुख्य कोच बनने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा की,,
“मेरे पास अभी इसको लेकर कोई विचार नहीं है, मुझे यह लगता है की मैं कोचिंग का आनंद ले सकता हूँ लेकिन मेरे हिसाब से इनमे कुछ एलीमेंट ऐसे है जिसमें मुझे अभी बहुत सीखना है। हालांकि भविष्य में कुछ भी हो सकता है।”
यह भी पढ़ें : RCB छोड़ रहे हैं विराट कोहली? अब इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे IPL 2025, दिग्गज ने खुलासा कर करोड़ों फैंस को दिया झटका
डिविलियर्स से पहले इन खिलाड़ियों का नाम आ चुका है सामने
टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बनने के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ( AB De Villiers) से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग,पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लेंगर और चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का नाम सामने आ चुका है। इसके अतिरिक्त भारतीय टीम के दिग्गज गौतम गंभीर,आशीष नेहरा और वीवीएस लक्ष्मण को लेकर भी कहा जा रहा है की यह टीम इंडिया के कोच बन सकते है।
यह भी पढ़ें : 27 साल बाद साउथ के इस फेमस एक्टर के साथ दिखाई देगी काजोल, एक बार फिर से लगाएंगी फिल्म में रोमांस का तड़का
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार है आँकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) की गिनती दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके आँकड़े जबरदस्त रहे है,उन्होंने 114 टेस्ट मैचों में 8765 रन बनाए है। वहीं 228 वनडे मैचों में उन्होंने 53.50 की औसत से 9577 रन बनाएं है। जबकि 78 टी20 मैचों में उनके बल्ले से 1672 रन निकले है, उन्होंने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।