Posted inक्रिकेट

एशिया कप 2025 से पहले डबल झटका: तीन दिग्गजों ने एक साथ क्रिकेट को कहा अलविदा

Double Blow Before Asia Cup 2025: Three Legends Said Goodbye To Cricket Together
Asia Cup 2025

Cricket: एशिया कप 2025 से पहले फैंस के लिए एक ऐसी खबर आई जिसने क्रिकेट (Cricket) जगत को झकझोर कर रख दिया है। जिस वक्त सबकी निगाहें इस बड़े टूर्नामेंट पर थीं, उसी बीच तीन दिग्गजों ने अपने-अपने फॉर्मेट से विदाई लेकर फैंस को भावुक कर दिया। यह संयोग है कि तीनों ही खिलाड़ी लंबे समय तक अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन करते रहे, लेकिन अब मैदान से उनकी कमी महसूस होगी।

इन तीन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

Asia Cup 2025

चेतेश्वर पुजारा

भारत के ‘वॉल 2.0’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट (Cricket) से संन्यास की घोषणा कर दी है। 103 टेस्ट मैचों में 7,000 से ज्यादा रन बनाने वाले पुजारा भारत के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ उन्होंने कई बार संकटमोचक पारियां खेलीं। उनकी धैर्य और तकनीक ने भारत को विदेशों में ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

रविचंद्रन अश्विन

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले ली है। 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले अश्विन 500+ विकेट हासिल कर चुके हैं और भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उनकी गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को कई बार घुटने टेकने पर मजबूर किया। अश्विन का जाना भारतीय टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह न सिर्फ विकेट चटकाते थे बल्कि जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी टीम को संभालते थे।

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। 65 मुकाबलों में 79 विकेट लेने वाले स्टार्क अपनी तेज रफ्तार और सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। 2021 में ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में उनका बड़ा योगदान रहा। स्टार्क ने साफ किया है कि अब वह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) और 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस करेंगे।

यह भी पढ़ें: Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे ये 11 खिलाड़ी, सामने आई टीम इंडिया की प्लेइंग XI

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version