Asia Cup 2023: भारतीय टीम आयरलैंड दौरे के बाद 30 अगस्त से एशिया कप खेलने उतरेगी। विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सबसे ज्यादा लोगों को इंतजार होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबले का। ये दोनों टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो मुकाबले कांटे की टक्कर का होता है। अब ये दोनों ही टीमें एशिया कप (Asia Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ही टीम इंडिया को करारा झटका लगा है। दरअसल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप से बाहर हो गए हैं।
30 सितंबर से शुरु होने जा रहा एशिया कप

भारत-पाकिस्तान की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तब क्रिकेट फैंस को हमेशा एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होती है। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलेंगे। गौरतलब है कि BCCI और PCB के बीच चले लंबे विवादों के बाद इसे मंजूरी मिली। इसका आगाज 30 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से टकराएंगी तो एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले की सबको उम्मीद होगी। बता दें कि इन दोनों के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली का करियर खत्म करने आया ये 21 साल का खूंखार बल्लेबाज, ठोक रहा है शतक पर शतक
एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा दोहरा झटका

एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम जब खेलने जाएगी तो उनका मकसद इस टूर्नामेंट को जीतकर विश्व कप (World Cup 2023) की तैयारियों को पुख्ता करने का होगा। पिछले दिनों एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि एशिया कप से पहले ही भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल लंबे समय से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप में भाग नहीं ले पाएंगे। दरअसल उनकी फिटनेस के चलते टीम मैनेजमेंट किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।
2023 विश्व कप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, मोइन अली ने अचानक लिया संन्यास