Posted inक्रिकेट

निक्की भाटी कांड से भी डरावनी कहानी, सोने की चेन के लिए ससुराल वालों ने बहू की जान ली

Dowry Death In Bihar A-Story-Scarier-Than-The-Nikki-Bhati-Case-In-Laws-Killed-Daughter-In-Law-For-A-Gold-Chain

Dowry Death in Bihar: ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। दहेज और लालच की आग में झुलसती एक महिला की चीखों ने समाज को आईना दिखाया था। लेकिन अब एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जो निक्की कांड से भी ज्यादा भयावह मानी जा रही है।

इस बार आरोप केवल दहेज (Dowry Death in Bihar) तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बहू की सोने की चेन को लेकर ससुराल वालों की लालच ने उसकी जिंदगी छीन ली।

सोने की चेन के लिए बहु की हत्या

Dowry Death In Bihar

बिहार के खगड़िया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर समाज को झकझोर दिया है। यहां एक विवाहिता की केवल सोने (Dowry Death in Bihar) की चेन की मांग पूरी न होने पर हत्या कर दी गई। यह मामला उत्तर प्रदेश के चर्चित निक्की भाटी कांड जैसा बताया जा रहा है, जहां दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल पक्ष ने बहू की जिंदगी खत्म कर दी थी।

यह भी पढ़ें: गणपति विसर्जन का सही तरीका क्या है? गलती से भी न करें ये काम, वरना रुक सकती है कृपा

साल भर पहले ही हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार, खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरखंडी टोला गांव में रहने वाली विशी कुमारी की शादी करीब एक साल पहले हुई थी। मायकेवालों ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष का लालच बढ़ता ही गया। शादी के बाद से ही पति लगातार सोने की चेन (Dowry Death in Bihar) लाने का दबाव बना रहा था। बहन बेबी देवी के मुताबिक, विशी को आए दिन इसी कारण प्रताड़ित किया जाता था।

गला दबा कर पत्नी की हत्या

खबरों की माने तो इस घटना के दिन पति ने एक बार फिर सोने की चेन की मांग की। जब विशी ने इसका विरोध किया तो विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गला दबाकर (Dowry Death in Bihar)उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने मामले को आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश भी की, लेकिन पड़ोसियों और परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों ने साफ आरोप लगाया कि यह सोची-समझी हत्या है, जिसका कारण केवल सोने की चेन है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: लैंडस्लाइड की वजह से कितने दिन रूकी Vaishno Devi की यात्रा, अब कब होगी शुरू, जानें यहां

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version