Posted inक्रिकेट

शुभमन गिल प्रैक्टिस करने के लिए देरी से पहुंचे तो नाराज़ हुए द्रविड़, अब WTC फाइनल से हुए बाहर तो कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया

शुभमन गिल प्रैक्टिस करने के लिए देरी से पहुंचे तो नाराज़ हुए द्रविड़, अब Wtc फाइनल से हुए बाहर तो कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया

भारतीय टीम कुछ दिनों पहले इंग्लैंड के ओवल के मैदान पर पहुंची है और आते ही WTC फाइनल की तैयारियों में लग चुकी हैं। असल में टीम तीन बैच में इंग्लैंड पहुंची थी और यहाँ आकर अलग-अलग दिन ही सभी खिलाड़ियों ने प्रेक्टिस शुरू की है। वहीं शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा आईपीएल फाइनल के कारण सबसे आखिर में आए थे, जिसके कारण शमी ने तो एक दिन ओर देरी से अभ्यास शुरू किया था। वहीं अब भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

गिल पर गुस्सा हुए द्रविड़

आपको बताते चलें कि प्रेक्टिस के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) को थोड़ा सा लेट हो गया और वे देरी से अभ्यास सत्र में पहुंचे। जिसके कारण से भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ उन पर गुस्सा भी हो गए थे। जिसके बाद प्रेक्टिस सेसन के दौरान महोल थोड़ा टेंशन वाला भी हो गया था। द्रविड़ ने गिल को खूब समझाया भी, उनके बीच काफी देर तक बातचीत चलती रही।

हालाँकि, शुभमन गिल के नहीं पहुँचने पर कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ में प्रेक्टिस शुरू कर दी थी। जिसके बाद गिल को मौका मिला। बता दें कि शुभमन गिल बेहद ही अनुशासित क्रिकेटर हैं और अपने क्रिकेट पर वे अधिक फोकस भी रखते हैं। यही कारण है कि उनके खेल में दिन प्रतिदिन सुधार ओर भी ज्यादा देखने को मिलता है।

गिल के बिना उतरेगी टीम

गौरतलब है कि यह फाइनल मुकाबला बुधवार 7 जून से शुरू होने वाला है और दोनों टीमें इस समय मैदान में जमकर पसीना भी बहा रही है। बता दें कि 7 जून से शुरू होने वाले इस WTC फाइनल मुकाबले का एक रिजर्व डे भी रखा गया है, उसके अनुसार यह मुकाबला 7 से लेकर 12 जून तक चलने वाला है। चूंकि ये फाइनल मैच है तो रिजर्व डे इसके नतीजे के लिए रखा गया है। वहीं शुभमन गिल से कोच की नाराजगी के बाद उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर भी किया जा सकता है।

शुभमन गिल के बिना भारत कि प्लेइंग 11:- रोहित शर्मा, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

 

इसे भी पढ़ें:-

भारत को WTC में पहुंचाने में रोहित शर्मा नहीं बल्कि विराट कोहली का है सबसे बड़ा हाथ, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

WTC फाइनल से पहले विराट कोहली के आगे ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने टेके घुटने, तारीफ में कही बड़ी बात

Exit mobile version