Team India: भारतीय टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कई सीनियर खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह चुके होंगे। इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। वही इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) को आने वाले दिनों में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी हैं. जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इस सीरीज से पहले आइए जानते है कैसी हो सकती है भारतीय टीम के संभावित 15 सदस्यीय…..
भारत दौरे पर आएगी अफगानिस्तान की टीम
आपको बता दें, वर्ष 2027 में वनडे विश्व कप 2027 का आयोजन होना है। लेकिन, इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले कई टीमों को भारत के दौरे पर आना है। इसी कड़ी में टीम इंडिया (Team India) भी अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज की शुरुआत साल 2026 में जून के महीने में होगी। जिसके लिए अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करेगी।
यह भी पढ़ें: भारतीय फैंस के लिए होली होगी बेरंग, 9 मार्च को ही संन्यास का ऐलान कर देगा ये भारतीय खिलाड़ी
द्रविड़ के बेटा का डेब्यू?
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के बेटे अनवय द्रविड़ ने घरेलू क्रिकेट में कोहराम मचाया है। जिसके बाद फैंस अनवय द्रविड़ को भारतीय जर्सी में खेलते हुए देखना चाहते हैं। खबरों की माने तो आने वाले समय में उन्हें ब्लू जर्सी में खेलते हुए देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलगे साल जून में अफगानिस्तान की टीम को भारत के दौरे पर आना है।
जिसमें भारतीय टीम के मुख्य कोच और अजीत अगकर युवा और नई टीम को मैदान पर उतार सकते हैं। जिसमें अनवय द्रविड़ का डेब्यू हो सकता है। उन्हें उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि BCCI राहुल द्रविड़ बेटे को चांस देते या फिर उन्हें और इंतजार करना पड़ सकता है।
ईशान किशन की वापसी
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे है। वो अपनी गलती की वजह से टीम से बाहर हो गए थे। उन्होंने अपनी मनमानी करते हुए घरेलू क्रिकेट में खेलने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने उनका पूरी तरह पत्ता साफ कर दिया। लेकिन, इसके बाद ईशान ने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले कर हैं जमकर रन बनाए है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं ईशान की अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी हो सकती है।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, सरफ़राज़ खान, मोहसिन खान, अर्जुन तेंदुलकर, तनुष कोटियान, शम्स मुलानी, आकाश मढ़वाल, ईशान किशन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, उमरान मालिक, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल
यह भी पढ़ें: क्रिकेट का अजीब रिकॉर्ड, 23 खिलाड़ी हुए बोल्ड, 2 गेंदबाजों ने 8-8 बार गिराए विकेट