Posted inक्रिकेट

IPL में चल रहे खराब फॉर्म की वजह से इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मौका

Due-To-Poor-Form-In-Ipl-These-Players-Will-Not-Get-A-Chance-In-Team-India-For-T20-World-Cup

2. रवि बिश्नोई

टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) भी इस साल आईपीएल अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. अब तक तीन मैचों में उन्होंने एक विकेट लिया है और करीब 10 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. अब अगर उनकी फॉर्म ऐसी ही जारी रही तो आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके लिए टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल हो सकता है.

Exit mobile version