Posted inक्रिकेट

वर्ल्ड कप में घटिया प्रदर्शन की वजह से अब नहीं मिलेगा इन 3 खिलाड़ियों को दोबारा मौका, टीम इंडिया से होगी छुट्टी

Due To Poor Performance In World Cup 2023, These Three Players Will Not Get Another Chance In Team India.

Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर विश्व चैंपियन बन गई है. भारतीय क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों के लिए ये पल बेहद निराशाजनक है. इस विश्व कप फाइनल में हार के बाद टीम में कई बदलाव हो सकते हैं. वनडे टीम से कई खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है. आज हम ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्हें वनडे क्रिकेट टीम से बाहर किया जा सकता है।

वनडे टीम से इन खिलाड़ियों की Team India से होगी छुट्टी

1. सूर्यकुमार यादव

इस वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था. टीम में उनकी भूमिका एक अच्छे फिनिशर की थी. लेकिन वह खुद को साबित करने में असफल रहे. हार्दिक पंड्या के टीम से बाहर होने के बाद सूर्यकुमार को टीम में मौका दिया गया. लेकिन पूरे वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रन बनाए थे. इस पारी के अलावा उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली. अब उनकी वनडे टीम में वापसी मुश्किल है.

2. शार्दुल ठाकुर

पहले के कुछ मैचों में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी मौका मिला था. लेकिन वह भी इस मौके को भुना नहीं सके. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने बेहद सामान्य क्रिकेट खेला. उन्हें एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. लेकिन वह भी कुछ खास प्रभावित नहीं कर सके. अब ऐसे में उनका वनडे टीम में जगह बनाना बेहद मुश्किल है. उनके लिए ये वर्ल्ड कप खुद को साबित करने का बड़ा मंच था.

3. रविचंद्रन आश्विन

टीम इंडिया (Team India) के सबसे अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से टीम को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन अश्विन भी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. हलकिन, उन्हें इस वर्ल्ड कप में केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला। अश्विन अब वनडे टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इस वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने की बात कही थी. ऐसे में अब वह इस वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप खेलने जायेंगे भारत के ये 15 खिलाड़ी, रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का कप्तान

वर्ल्ड कप में हार की वजह बने ये 3 खिलाड़ी, फाइनल में रोहित शर्मा को दिया धोखा, अब होंगे टीम इंडिया से बाहर

Exit mobile version