Posted inक्रिकेट

सूर्यकुमार यादव को मिला रोहित और द्रविड़ का साथ, वर्ल्ड कप के पहले मैच से अब इन 2 खिलाड़ियों की छुट्टी तय

Due To The Excellent Form Of Suryakumar Yadav, These Two Players May Be Out Of The World Cup.
Due to the excellent form of Suryakumar Yadav, these two players may be out of the World Cup.

Suryakumar Yadav: शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को नीली जर्सी वाली टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया। भारत की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, सलामी बल्लेबाजी रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल और कप्तान केएल राहुल रहे।

इन सब के अलावा टीम इंडिया के एक और धाकड़ बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले खतरनाक फॉर्म अख्तियार कर अन्य टीमों के कान खड़े कर दिए हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव की, जिन्होंने सिर्फ विपक्षी ही नहीं बल्कि अपने टीममेट्स को भी मुश्किलों में डाल दिया है। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा बेहतरीन अर्धशतक

Suryakumar Yadav

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने कप्तान केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 80 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। सूर्या ने 49 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए।

अपनी इस पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव काफी कंट्रोल में नजर आ रहे थे। उन्हें देख के लग ही नहीं रहा था कि ये वही बल्लेबाज है, जो कुछ महीने पहले (मार्च में) इसी टीम के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में तीनों बार 0 के स्कोर पर आउट हुआ था। हालांकि, अब इनके फॉर्म में लौटते ही दो खिलाड़ियों की टीम में जगह पर तलवार लटक चुकी है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: चीते की तरह झपटा मार के पकड़ी गेंद, सुपरमैन की तरह किया रन आउट, सूर्यकुमार यादव ने दिखाया गजब का नजारा

इन दो खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

Team India

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के फॉर्म में लौटने के साथ ही वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के प्रबल दावेदार बन गए हैं। ऐसे में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी लगभग तय हो चुकी है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि वे पिछले मुकाबलों में खराब प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार यादव का पूरा समर्थन करेंगे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पूरे मौके देंगे। उन्होंने कहा,

“हम सूर्यकुमार यादव का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। हमारा मानना है कि वह वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और वनडे में स्थिति बदल देंगे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में मौका मिलेगा।”

ऐसा रहा है अब तक का प्रदर्शन

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ही लगातार बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। वे इस समय विश्व के बेस्ट टी20 बल्लेबाज हैं, लेकिन सूर्या अब तक वनडे प्रारूप का तोड़ नहीं निकाल पाए थे। उन्होंने अब तक 28 एकदिवसीय मुकाबलों में 25.52 की औसत से महज 587 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। इन्ही आकड़ों को देखकर कई क्रिकेट पंडित वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड में उनकी जगह पर सवाल खड़े कर रहे थे। मगर अब सूर्या ने अपने बेहतरीन अर्धशतक से सभी की बोलती बंद कर दी है।

यह भी पढ़ें: “ये दूध की शक्ति है” मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए तो सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version