Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया में जगह घेरकर बैठे हैं ये दो बुजुर्ग खिलाड़ी, युवाओं को नहीं मिल पा रहा मौका

Due To These Two Old Players Not Retiring, Young Players Are Not Getting A Chance In Team India
Due to these two old players not retiring, young players are not getting a chance in Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) में दो ऐसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से वनडे स्क्वॉड का हिस्सा बने हुए हैं। बुजुर्ग की श्रेणी में आ चुके दोनों खिलाडियों ने अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अब उम्र ढलान पर है और हालिया फॉर्म भी उतनी प्रभावशाली नहीं रही है।

इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट उन्हें लगातार मौका दे रहा है, जिससे युवा और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका नहीं मिल पा रहा।

बढ़ती उम्र लेकिन Team India में स्थायी जगह

हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। टीम इंडिया (Team India) भारतीय टीम में 38 वर्षीय रोहित और 36 वर्षीय विराट की मौजूदगी अब सवालों के घेरे में है।

दोनों दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेट को गौरवशाली पल दिए हैं और पहले ही टेस्ट और टी-20 प्रारूप को अलविदा कह दिया है, लेकिन ODI में बढ़ती उम्र और लगातार खेलते रहने से युवा खिलाड़ियों के लिए मौके सीमित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें-क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं देखा! इंग्लैंड की टीम 3 रन पर ऑलआउट, स्कोरकार्ड में छाए ‘जीरो’

रोहित शर्मा: शानदार रिकॉर्ड, पर उम्र के साथ चुनौतियाँ

रोहित शर्मा ने अब तक अपने वनडे करियर में 273 मैचों में 49 की औसत से 11,168 रन बनाए हैं। उन्होंने 1,045 चौके और 344 छक्के जड़े हैं। मार्च 2025 में दुबई में खेले गए वनडे में रोहित ने 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर अपने अनुभव का प्रदर्शन किया।

…लेकिन यह भी सच है कि टीम इंडिया (Team India) को अब भविष्य के नेतृत्व और स्थायित्व की ओर देखना होगा। युवाओं में ऊर्जा, फिटनेस और लंबी अवधि तक खेलने की क्षमता होती है, जो टीम की मजबूती के लिए जरूरी है।

विराट कोहली: आंकड़े दमदार, पर हालिया फॉर्म पर सवाल

कोहली का वनडे रिकॉर्ड बेजोड़ है—302 मैचों में 58 की औसत से 14,181 रन, 1,325 चौके और 152 छक्के। हालांकि हाल ही में दुबई में खेले गए वनडे मैच में कोहली केवल 2 गेंदों पर 1 रन ही बना सके। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नए चेहरों को जगह देने का समय आ गया है?

भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से बाहर बैठकर मौका पाने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन जब तक अनुभवी खिलाड़ी जगह बनाए हुए हैं, तब तक इन युवाओं को खुद को साबित करने का अवसर नहीं मिल पा रहा।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी की तस्वीर के साथ सैनिटरी पैड का वीडियो वायरल, फैक्ट चेक में सामने आई हकीकत

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version