Duleep Trophy : दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों को सुनहरा मौका मिला है। उनके शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और उन्हें आगामी वेस्टइंडीज़ (West Indies) सीरीज़ के लिए जगह दिला दी।
दोनों खिलाड़ियों ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अपने प्रदर्शन की बदौलत दोनों खिलाड़ी एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) में अपना बेहतरीन देने के लिए तैयार हैं।
Duleep Trophy के प्रदर्शन से ये खिलाड़ी करेगा टेस्ट डेब्यू!
दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में शानदार प्रदर्शन की बदौलत जो खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर सकता है, वो कोई और नहीं बल्कि सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने Duleep Trophy में वेस्ट ज़ोन के लिए 184 रनों की शानदार पारी खेली।
10/2 के स्कोर पर बल्लेबाजी करते हुए, गायकवाड़ ने पारी को संभाला और अपनी टीम को 438 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। इससे पहले उन्होंने बुची बाबू ट्रॉफी में शतक लगाया था। लगातार घरेलू प्रदर्शन के साथ, गायकवाड़ अब आगामी वेस्टइंडीज सीरीज़ में चयन के प्रबल दावेदार हैं।
यह भी पढ़ें-नेपाल में मचे बवाल पर मनीषा कोइराला हुई भावुक, कहा- दिल रो रहा है अपने देश की हालत देख
रुतुराज के अलावा जगदीशन ने भी ठोका टेस्ट डेब्यू का दावा
रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के अलावा दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन का प्रतिनिधित्व कर रहे तमिलनाडु के नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeeshan) ने भी नार्थ जोन के खिलाफ दो पारियों से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
जगदीशन (N. Jagadeeshan) पहली पारी में 352 गेंदों पर 197 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रन-आउट के कारण दोहरे शतक से चूक गए। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 52 रन बनाए। अपनी इन पारियों की बदौलत उन्होंने सभी का ध्यान खिंचा।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी भी चोट से उबर रहे हैं, इसलिए जगदीशन वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज़ में मौका पा सकते हैं। पंत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पैर में चोट लगी थी, उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था।
दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल में सेंट्रल ज़ोन का प्रवेश
दलीप ट्रॉफी 2025 में रविवार को, सेंट्रल ज़ोन ने सेमीफाइनल में वेस्ट ज़ोन के खिलाफ पहली पारी में मिली बड़ी बढ़त के दम पर, फाइनल में अपनी जगह पक्की की ली। अब फाइनल में सेंट्रल ज़ोन का सामना 11 सितंबर को बीसीसीआई सीओई ग्राउंड पर साउथ ज़ोन से होगा।
यह भी पढ़ें-IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ कोच गंभीर का मास्टरप्लान, मैदान पर उतारेंगे ये 11 खूंखार खिलाड़ी