Team: एशिया कप 2025 का रोमांच जारी है और इस बीच क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। टूर्नामेंट में अबतक चार मुकाबले खेले जा चुके है, लेकिन इसी बीच एक टीम को 440 वोल्ट का झटका लग गया है। टीम (Team) का सबसे अहम मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर आने वाले सभी मुकाबलों से बाहर हो गया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी……
एशिया कप 2025 के बीच इस Team को लगा झटका
एशिया कप 2025 के रोमांचक मुकाबलों के बीच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (Team) को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख मैच विनर और अनुभवी स्पिनर केशव महाराज प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के आगामी मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। महाराज का यह नुकसान टीम के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है, क्योंकि उन्होंने पिछली मैचों में अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई थी।
PROTEAS MEN T20I SQUAD UPDATE 🚨
Proteas Men’s spinner Keshav Maharaj has been ruled out of the remaining two matches of the T20 International (T20I) series against England due to a left groin strain.
Bjorn Fortuin has been named as his replacement. #WozaNawe pic.twitter.com/beg4KRoiBk
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 12, 2025
यह भी पढ़ें: भारतीय कप्तान यादव Vs पाकिस्तानी कप्तान सलमान: किस कप्तान की है ज्यादा दौलत?
इस खिलाड़ी को बतौर रिप्लेसमेंट किया शामिल
आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबला से पहले दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने केशव महाराज के रिपलेसमेंट का ऐलान कर दिया है। टीम (Team) मैनेजमेंट ने महाराज की जगह 30 वर्षीय ब्योर्न फोर्टुइन (Bjorn Fortuin) को स्क्वाड में शामिल कर दिया है।
फोर्टुइन ने अब तक 26 T20I मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 22 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। टीम प्रबंधन का मानना है कि फोर्टुइन के अनुभव और गेंदबाज़ी की क्षमता टीम के लिए संतुलन बनाए रखने में मदद करेगी।
1-1 की बराबरी पर दोनों टीम
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA 2025) के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। पहले दो मुकाबलों में दोनों टीमों ने जीत-हार का संतुलन बनाए रखा है, जिससे तीसरा और निर्णायक मैच 14 सितंबर को नॉटिंघम में खेला जाएगा। यह मैच सीरीज की विजेता टीम तय करेगा।
सीरीज का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका ने जीता। DLS नियम की मदद से अफ्रीका ने इंग्लैंड को 14 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरे मैच में इंग्लैंड ने अपने बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर शानदार वापसी करते हुए 146 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: 20 चौके और 5 छक्के मारकर ट्रेविस हेड ने मचाई तबाही! महज इतने गेंदों में जड़ दिए नाबाद 154 रन