NZ vs PAK: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। तो वही दूसरी ओर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई है। जिसके लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) न्यूजीलैंड के दौरे पर गई है। इस दौरान पाक टीम ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला…..
पाकिस्तान की टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
दरअसल हाल ही में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गईं। जिसका पांचवां और आखिरी मुकाबला वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के ओपन बल्लेबाज हसन नवाज ने अपनी टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है।
आपको बता देख, हसन कीवी टीम के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की T20 सीरीज में तीसरी बार जीरो पर आउट हुए है। सलामी बल्लेबाज हसन नवाज ने इस सीरीज से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की है। लेकिन अपने इंटरनेशनल करियर की खेली पहली 5 पारियों में 3 बार जीरो पर आउट होकर उन्होंने नया पाकिस्तानी रिकॉर्ड बना दिया है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..23 साल के बल्लेबाज ने अकेले पलटा मैच का पासा, 6 छक्कों और 5 छक्कों के साथ खेली तूफानी पारी
ऐसा करने वाले बने पहले ओपनर
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज हसन नवाज टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले पाकिस्तानी ओपनर बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड शाहजायब हसन, मोहम्मद हफीज और मोहम्मद रिजवान के नाम पर था, जो 2-2 बार जीरो पर आउट हुए हैं।
हालांकि, उन तीनों ने हसन नवाज की तरह 5 मैचों की टी20 सीरीज (NZ vs PAK) नहीं खेली है। शाहजायब हसन 2 मैचों की टी20 सीरीज में 2 बार जीरो पर आउट हुए है। वहीं मोहम्मद हफीज 3 मैचों की टी20 सीरीज में और मोहम्मद रिजवान 4 मैचों की टी20 सीरीज में जीरो पर आउट हुए है।
न्यूजीलैंड ने 4-1 से सीरीज पर किया कब्जा
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच हाल ही में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई है। जिसका पांचवां और आखिरी मुकाबला बुधवार को वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत लिया है और सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है।
यह भी पढ़ें: GT vs PBKS: गुजरात के घर में बजा पंजाब का डंका, अय्यर-शशांक की पारी के आगे गिल की सेना हुई फेल