Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 30 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) फाइनल कर ली है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक गुवाहाटी टेस्ट मैच के लिए ऋतुराज गायकवाड़ की भारतीय स्क्वाड में एंट्री हो सकती है।
गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत होंगे कप्तान!
कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान कप्तान शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्ट में उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है, ऐसे में माना जा रहा है कि गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उपकप्तान ऋषभ पंत कप्तानी संभाल सकते है। गिल की गैरमौजूदगी में पंत पहले भी इंडिया ए और कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके है, ऐसे में उनका कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है। विकेटकीपिंग के साथ पंत नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाने में सक्षम माने जाते हैं। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट खेलने लायक नहीं ये खिलाड़ी, फिर भी गंभीर की वजह से खेलेगा दूसरा टेस्ट मैच
ऋतुराज गायकवाड़ की हो सकती है एंट्री
शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण ऋतुराज गायकवाड़ के लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं। गिल के चोटिल होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि ऋतुराज को भारतीय स्क्वाड में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है। गायकवाड़ इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है, उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है, ऐसे में गिल के रिपलेसमेंट के रूप में वह प्रमुख दावेदार माने जा रहे है।
इन खिलाड़ियों को भी मौका
गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारतीय टीम (Team India) की सम्भावित बल्लेबाजी यूनिट में यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, और कप्तान पद के दावेदार ऋषभ पंत शामिल हो सकते है। गिल की अनुपस्थिति में केएल राहुल टीम के युवा शीर्ष क्रम का नेतृत्व कर सकते है, जबकि मिडिल ऑर्डर में साई- सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल स्थिरता देंगे।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, कुलदीप यादव
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड कुछ ऐसी हो सकती है, हालांकि बीसीसीआई द्वारा दूसरे टेस्ट मैच को लेकर टीम या नेतृत्व के मुद्दे पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार, ये 5 खिलाड़ी बने दोषी
