Posted inक्रिकेट

IPL 2025 होगा भारत से बाहर? इस देश ने BCCI को दिया मेगा ऑफर, बदल सकता है टूर्नामेंट का ठिकाना

Ecb-Offers-To-Host-16-Matches-Of-Ipl-2025

IPL 2025 : भारत में इस वक्त हालात सामान्य नहीं हैं और इसका सीधा असर सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल 2025 (IPL 2025) पर भी पड़ा है। टूर्नामेंट को बीच में ही रोक दिया गया है और अब चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या इसका आयोजन भारत से बाहर हो सकता है? फैंस के मन में सवाल है,आखिर आईपीएल दोबारा कब शुरू होगा? इसी बीच एक क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को ऐसा ऑफर दिया है, जो टूर्नामेंट की दिशा और ठिकाना दोनों बदल सकता है।

अंतिम चरण के दौरान स्थगित हुआ IPL 2025

दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिगड़े हालातों के कारण 9 मई को BCCI ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया जा रहा है।

इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण LOC और बॉर्डर क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित कर दिया गया, जिसके कारण 8 मई को धर्मशाला में PBKS और DC के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मुकाबला भी बीच में रद्द कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें-फलक नाज़ ने बताया आखिर क्यों हिंदू देश के मुस्लिमों पर नहीं करता यकीन, बोलीं ये – ‘मुसलमान अपना फायदा चाहते हैं…’

ECB ने दिया 16 मैचों की मेजबानी का प्रस्ताव

इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बीसीसीआई को बड़ा ऑफर दिया है। अंग्रेजी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईसीबी ने प्रस्ताव रखा है कि वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे हुए 16 मैचों की मेजबानी इंग्लैंड में कर सकता है।

ECB का मानना है कि उनका देश इस आयोजन के लिए तैयार है और वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) को एक सुरक्षित व प्रोफेशनल वातावरण में फिर से शुरू कर सकता है। इंग्लैंड में जून-जुलाई के मौसम को भी आयोजन के लिहाज से बिल्कुल उपयुक्त माना जा रहा है।

पहले भी सामने रख चुका है प्रस्ताव

ये पहला मौका नहीं है जब इंग्लैंड बोर्ड ने बीसीसीआई को ऐसा प्रस्ताव दिया हो। 2021 में जब कोविड-19 के कारण आईपीएल बीच में रोकना पड़ा था, तब भी ECB ने बचा हुआ टूर्नामेंट इंग्लैंड में कराने की पेशकश की थी।

इस बार इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी सोशल मीडिया पर यह सुझाव दिया है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) को उनके देश में आयोजित किया जाना चाहिए। बीसीसीआई की ओर से फिलहाल किसी भी प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया नहीं आई है।

उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के भविष्य को लेकर कोई भी निर्णय भारत सरकार की गाइडलाइंस के आधार पर ही लिया जाएगा। यानी अभी कुछ तय नहीं है, लेकिन इंग्लैंड का यह मेगा ऑफर टूर्नामेंट की तस्वीर जरूर बदल सकता है।

यह भी पढ़ें-इन 2 भारतीय क्रिकेटरों से सीखे धोनी देशभक्ति! जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शब्दों से बोला हमला

Exit mobile version