Team India: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक दिग्गज क्रिकेटर को समन भेजा है, जिन पर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल केस में शामिल होने का शक जताया गया है। यह मामला एक ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़ा है, जिसके तार करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी और अवैध लेन-देन से जुड़े बताए जा रहे हैं। खबर सामने आते ही फैंस के बीच सनसनी फैल गई है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
सामने आया शिखर धवन का नाम
जानकारी के मुताबिक, ED ने भारत (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को पूछताछ के लिए तलब किया है। आरोप है कि धवन ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet का प्रचार किया था, जो फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के दायरे में है। एजेंसी ने उन्हें समन जारी कर जांच में शामिल होने और अपनी भूमिका स्पष्ट करने के लिए कहा है।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
PMLA के तहत दर्ज होगा बयान
ED ने साफ किया है कि धवन का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किया जाएगा। एजेंसी की जांच इस बात पर केंद्रित है कि क्या उनकी प्रमोशनल गतिविधियों के जरिए अवैध कमाई या टैक्स चोरी को बढ़ावा मिला।
पहले भी कई बड़े नाम घिरे
यह पहली बार नहीं है जब किसी बड़े क्रिकेटर या फिल्म स्टार का नाम इस तरह के विवाद में आया हो। इससे पहले सुरेश रैना, हरभजन सिंह, विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज और उर्वशी रौतेला जैसे नाम भी अवैध बेटिंग ऐप्स के प्रचार को लेकर ED की जांच में आ चुके हैं। हाल ही में सुरेश रैना और हरभजन सिंह से भी पूछताछ की गई थी।
शिखर धवन भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन इस विवाद ने भारतीय क्रिकेट (Team India) की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्रिकेट विशेषज्ञ मानते हैं कि ऐसे मामलों से खिलाड़ियों और खेल दोनों की छवि को गहरा नुकसान पहुंचता है।
यह भी पढ़ें: शोक में डूबा खेल जगत, बेहद कम उम्र में दुनिया छोड़ गए ये 2 खिलाड़ी