10- मोहम्मद शमी
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी का पहले ही मैच में नहीं बल्कि सभी मैचों में होना लगभग तय ही है। शमी ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत के लिए अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में एक बार फिर शमी अपने उस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे और इंग्लिश परिस्थितियों में मेजबान बल्लेबाजों को चुनौती देने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेंगे।
11- जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के पेस अटैक का हिस्सा रहेंगे। भले ही पिछले कुछ वक्त में बुमराह लय में नजर नहीं आए हैं। लेकिन अब वह इंग्लैंड के सामने लय हासिल करना चाहेंगे और अपनी टीम के लिए विकेट निकालकर मैच जिताने में भूमिका निभाना चाहेंगे। बूम-बूम की सटीक यॉर्कर व स्लोवर गेंदें इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। पेसर ने भारत के लिए अब तक 20 टेस्ट मैच में 83 विकेट झटके हैं।