ENG vs NZ: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में आज यानि 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने अपने पूरे 50 ओवर के खेल में 9 विकेट खोकर 282 रनों का स्कोर खड़ा किया। जो रूट ने सबसे अधिक 77 रन बनाए। इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बना जो अब तक एकदिवसीय क्रिकेट में कभी नहीं बन सका था। इसके साथ विश्व कप 2023 का पहला ही मैच काफी यादगार बन गया है। आइए विस्तार से जानते हैं।
इंग्लैंड ने पहले खेलकर बनाए इतने रन

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानि 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के पहले मैच में खेलने उतरी हैं। टॉस जीता था न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 40 रनों पर अपना पहला विकेट गंवाया। तीसरे नंबर के बल्लेबाज जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 86 गेंदों में 77 रन ठोके। उनके अलावा जॉश बटलर ने भी 43 रन ठोके। इन पारियों के दम पर इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए।
पहले ही मुकाबले में ही बना अनोखा कीर्तिमान

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) विश्व कप 2023 का पहला मैच खेलने उतरी है। बता दें कि ये दोनों ही टीमें 2019 वर्ल्ड कप की दो फाइनलिस्ट थी। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 283 रनों का लक्ष्य दिया है। हालांकि इस मैदान पर ये स्कोर काफी कम है। एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड बड़े स्कोर तक पहुंचेगी मगर कीवी गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। इस मुकाबले में अनोखा कीर्तिमान स्थापित हुआ। दरअसल यह पहला एकदिवसीय मैच बना जिसमें किसी टीम के सभी बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार करके दोहरे अंक तक पहुंचे।
मुंबई इंडियंस कोटे से वर्ल्ड कप खेलने चला गया ये भारतीय खिलाड़ी, नहीं था रणजी खेलने के भी लायक