Eng Vs Nz Sachin Tendulkar Became Fan Of Jos Buttler Praised Him During The Commentary Video

ENG vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीता था न्यूजीलैंड ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए। उनकी टीम की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान जॉश बटलर ने भी 43 रनों की पारी खेली। बटलर ने अपनी पारी के दौरान कई आकर्षक शॉट खेले। उन्हीं में से एक शॉट को देख क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी उनके फैन हो गए। मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान की जमकर तारीफ की।

सचिन तेंदुलकर हुए जॉश बटलर के फैन

Eng Vs Nz
Eng Vs Nz

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) विश्व कप 2023 का पहला मैच खेलने उतरी है। बता दें कि ये दोनों ही टीमें 2019 वर्ल्ड कप की दो फाइनलिस्ट थी। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 283 रनों का लक्ष्य दिया है। एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड बड़े स्कोर तक पहुंचेगी मगर कीवी गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। इंग्लैंड की ओर से जो रूट और जॉश बटलर (Jos Butler) के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई। बटलर ने लगातार अच्छे शॉट खेलकर कीवी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। उन्हीं में से एक शॉट उन्होंने जिमी नीशम की गेंद पर सामने की तरफ छक्का लगाया था। कमेंट्री कर रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस शॉट के लिए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की।

यहां देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच से टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, 15 सदस्यीय स्क्वॉड में रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की करवाई एंट्री

बेहतर स्थिति में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम

Eng Vs Nz
Eng Vs Nz

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानि 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के पहले मैच में खेलने उतरी हैं। टॉस जीता था न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड का पहला विकेट केवल 10 रनों के स्कोर पर गिर गया। हालांकि इसके बाद डेवन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने बेहतरीन साझेदारी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखियां उधेड़ दी।

 

मुंबई इंडियंस कोटे से वर्ल्ड कप खेलने चला गया ये भारतीय खिलाड़ी, नहीं था रणजी खेलने के भी लायक