ENG vs SA: क्रिकेट इतिहास में कई मुकाबले ऐसे हुए हैं जो आज भी चर्चा में रहते हैं, लेकिन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच एक ऐसा टेस्ट मैच भी खेला गया जो इतिहास के पन्नों में एक ‘शर्मनाक रिकॉर्ड’ बन गया है। इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया की दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज 30 रन पर ही सिमट गई। आइए जानते है इस मैच के बारे में विस्तार से….
30 रन पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका की टीम
दरअसल हम जिस टेस्ट मैच की बात कर रहे है, वो 1896 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच खेला गया था। आपको बता दें, तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी। जहां दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लिश गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया की मेजबान टीम महज 30 रन पर ही ढेर हो गई।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… मुंबई के गेंदबाजों का कहर, रणजी की ये टीम सिर्फ 25 रन पर समेटी गई, बने शर्मनाक रिकॉर्ड
इंग्लिश गेंदबाजों एक कहर
इस मैच (ENG vs SA) में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जॉर्ज लोहमैन ने वह कमाल कर दिखाया, जिसे आज भी क्रिकेट प्रेमी याद करते हैं। लोहमैन ने अपनी घातक गेंदबाजी से अफ्रीकी बल्लेबाजों की एक-एक कर कमर तोड़ दी। उन्होंने दूसरी पारी के दौरान 9.4 ओवरों में सिर्फ 7 रन देकर 8 विकेट झटके।
नतीजा ये रहा कि दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 30 रन पर ही सिमट गई। इस दौरान अफ्रीकी टीम का एक खिलाड़ी बस दहाई अंक तक पहुंच पाया। बाकी 10 खिलाड़ी सिंगल डिजिट में ही आउट हो गए। इसके अलावा चार खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
कुछ ऐसा यह मैच का हाल
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच खेले गए इस पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 185 रन बनाए। जिसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम 93 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत 226 रन बना डाले और दक्षिण अफ्रीका के सामने 319 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम महज 30 रन पर ही ढेर हो गई और इस तरह इंग्लैंड ने यह मुकाबला 288 रन से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: WTC 2027 तक भारत के टेस्ट कप्तान-उपकप्तान घोषित, 25 और 28 साल के खिलाड़ियों को मिली कमान
