Posted inक्रिकेट

हार से परेशान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा फैसला, 4 खूंखार खिलाडियों की रातों रात करवाई टीम में एंट्री

England Cricket Board, Upset With The Defeat, Got 4 Dangerous Players Inducted Into The Team
England Cricket Board, upset with the defeat, got 4 dangerous players inducted into the team

England Cricket Board: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसके दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा है। अब इस हार से परेशान होकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) ने बड़ा फैसला लिया है और रातों रात टीम चार खूंखार खिलाड़ियों की एंट्री कराई है। तो आइए आपको बताते है कौन है वो 4 खिलाड़ी जिनकी इंग्लैंड की टीम में हुई है वापसी…..

England Cricket Board का बड़ा फैसला

England Cricket Board

दरअसल भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिनमें भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए इस श्रृंखला में 2-1 बढ़त बना ली है। इन सब के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) ने भारत के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड विमेंस टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया हैं। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम की कमान नैट स्कीवर ब्रंट के हाथों सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: टी20 सीरीज में कभी नहीं दिखाई देंगे ये 3 खिलाड़ी, जो कभी थे टीम इंडिया की शान

इन 4 खिलाड़ियों की रातों रात टीम के हुई एंट्री

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) ने जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें उन्होंने कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी कराई है। जिसमें सोफी एक्लेस्टोन, बाउशियर और कप्तान नैट स्कीवर ब्रंट की वापसी कराई गई है। आपको बता दें, एक्लेस्टोन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गई थी, जिसके बाद वनडे टीम में उनकी वापसी हुई है।

बाउशियर को चोटिल नेट साइवर-ब्रंट के स्थान पर टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। जिसके बाद उन्हें वनडे सीरीज में भी शामिल किए गए है। इंजर्ड होकर पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर चल रही कप्तान साइवर-ब्रंट के वनडे सीरीज तक फिट होने की उम्मीद की जा रही है, ऐसे में उन्हीं भी इंग्लैंड के स्क्वाड में शामिल किया गया है।

इस दिन से शुरू होगी श्रृंखला

आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड की विमेंस टीम के बीच होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 16 जुलाई 2025 होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच द रोज बाउल सॉउथम्पटन में खेला जाएगा। इस श्रृंखला का दूसरा मैच लॉर्ड्स में 19 जुलाई को खेला जाएगा, वहीं सीरीज का तीसरा मुकाबला चेस्टर-ले-स्ट्रीट में 22 जुलाई को खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में पटकनी देकर अपना जलवा बरकरार रखने की कोशिश करेगा।

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय स्क्वाड

एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, मैया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), लिंसी स्मिथ।

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले गुजरात टाइटंस के स्पिनर को आया इंग्लैंड से बुलावा, टीम में करेंगे सरप्राइज एंट्री

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version